welder interview question answer hindi
वेल्डिंग में स्पैटर क्या होता है ?
वेल्डिंग करते समय छोटा – छोटा जो छीटा निकलता है उसे स्पैटर बोलते है !
स्पैटर आने का कारण क्या है ?
स्पैटर आने का कारण है ज्यादा करंट का होना तथा लॉन्ग आर्क लेंथ होना (आर्क लेंग्थ मतलब मेटल से इलेक्ट्रोड की गैप को आर्क लेंथ कहते है! )
आर्क लेंग्थ कितना होना चाहिए ?
आर्क लेंग्थ इलेक्ट्रोड के मोटाई के बराबर होना चाहिए !
Arc लेंथ कितने प्रकार के होते है ?
Arc length तीन प्रकार के होते है –
Short Arc Length (1.5 – 2mm)
Medium Arc Length  (2 – 6mm)
Long Arc Length (6 – ..mm)
Long Arc Length से क्या – क्या प्रॉब्लम आता है ?
Long Arc Length से Low Penetration आता है !
जॉइंट कमजोर हो जाता है !
ज्यादा स्पत्टर आता है!
वेल्डिंग में कितने तरह के डिफेक्ट होते है ?
Porosity (पोरोसिटी)
Blow Hole (ब्लो होल)
Low penetration (लो पेनेट्रेसन)
Overlap (ओवरलैप)
Spatter (स्पैटर)
Crack (क्रैक)
Undercut (अन्दर कट)
Lack of Fusion (फ्यूजन की कमी )
Incomplete Penetration क्या होता है?
जब रूट मारा जाता है तो मेटल अगर पीछे से ना फेके तो उसे इन्कम्प्लिट पेनेट्ररसन कहते है !
पेनेटरेसन कितना mm तक निकलना चाहिए?
1.5 mm – 2 mm
5 G पोजीशन कैसा होता है ?
5G position वेल्डिंग पाइप में मारा जाता है ! इसमें पाइप फिक्स रहता है
Uphill क्या होता है ?
अगर निचे से ऊपर की तरफ वेल्डिंग की जा रही हो तो उसे Uphill कहेंगे!
Downhill क्या होता है ?
अगर ऊपर से निचे की तरफ वेल्डिंग की जा रही हो तो उसे Downhill कहेंगे!
polarity के बारे में बताए ?
Welding Machine में polarity दो प्रकार के होते है!
Straight Polarity
Reverse Polarity
polarity के बारे में पूरी जानकरी के लिए क्लिक करे!
Arc Welding क्या होता है?
आर्क वेल्डिंग एक प्रकार का वेल्डिंग प्रोसेस है जिसमे मेटल्स को ज्वाइन करने के लिए हीट उत्पन्न की जाती है जिससे वो पिघल जाते है और फिर एक दुसरे से जुड़ जाते है!
इस प्रोसेस में एक इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल होता है जो एलेक्ट्रोड के बीच में पास किया जाता है जिससे एक आर्क उत्पन्न होता है ! इस आर्क से मेटल पिघलने लगते है और जब ये ठंढा हो जाता है , तो एक जॉइंट बन जाता है!
Arc Welding के प्रकार :
- 
SMAW (सिल्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग)
- 
GMAW (गैस मेटल आर्क वेल्डिंग)
- MIG (मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग)
- MAG (मेटल एक्टिव गैस वेल्डिंग)
- 
GTAW (मेटल टंगस्टन आर्क वेल्डिंग)
- TIG (टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग)
- 
SAW (सबमर्जड आर्क वेल्डिंग)
- 
SMAW (सिल्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग)
- 
FCAW (फ्लक्स कोर्ड आर्क वेल्डिंग)
- 
PAW (प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग)
F और G क्या होता है वेल्डिंग में ?
F मतलब फिल्लेट होता है !
G मतलब ग्रुव होता है!
वेल्डिंग कितने प्रकार के होते है ?
1G 2G 3G 4G 5G 6G Welding क्या होता है ?
1F 2F 3F 4F Welding क्या होता है ?
वेल्डिंग डिफेक्ट क्या होता है ?
वेल्डिंग डिफेक्ट के बारे में पूरी जानकारी
Download app FitterKiPuriJanakri
 
            




 
                                                