welding symbols in drawing in hindi
आइये सबसे पहले जानते है वेल्डिंग सिंबल के कॉम्पोनेन्ट के बारे में ..
Welding Symbol Drawing में Welding के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष चिह्न होते हैं। ये चिह्न वेल्डिंग के प्रकार, आकार, वेल्डिंग प्रक्रिया, सतह की फिनिश आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Welding Symbol एक तीर (arrow) के साथ दिखाया जाता है। वेल्डिंग सिंबल के अंदर वेल्डिंग के प्रकार, आकार, स्पेसिंग, वेल्डिंग के शॉप या फील्ड में होने की जानकारी, फिनिश जैसी जानकारी भी दर्शाई जाती हैं।
Welding Symbol Chart के जरिये आप वेल्डिंग सिंबल को समझ सकते हैं।
वेल्डिंग सिंबल के बेसिकली 3 कॉम्पोनेन्ट होते है —
1. Arrow Line
2. Reference Line
3. Tail
आइये सबसे पहले जानते है Arrow Line के बारे में की Arrow Line क्या दर्शाता है –
Arrow Line बेसिकली वेल्डिंग किस तरफ में करना है उसके बारे में बतलाता है आइये कुछ उदहारण से समझते है –
आइये अब हम बात करते है Tail के बारे में :
tail का इस्तेमाल एडिसनल इनफार्मेशन के लिए इस्तेमाल करते है जैसे अगर मान लीजिये arc welding करना है तो tail में SMAW लिख देंगे या कोई कोड यानी अगर कोई वेल्डिंग के बारे में एक्स्ट्रा इनफार्मेशन हो तो वो Tail में लिख दिया जाता है! या अगर वेल्डिंग के लिए कोई एडिशनल इनफार्मेशन नहीं देना है तो tail को हटा भी सकते है !
आइये अब हम बात करते है Reference Line के बारे में :
American Welding Society (AWS) के अनुसार अगर जॉब में arrow side फिल्लेट वेल्डिंग करना हो तो उसमे रिफरेन्स line के निचे त्रिभुज बना दिया जाता है जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है
welding symbols in drawing in hindi
लेकिन अगर वेल्डिंग Other Side में करना है तो Reference line के ऊपर त्रिभुज बना हुआ रहेगा जैसा की निचे चित्र में बनाया हुआ है —
निचे जो इमेज दिखाया गया है उसमे सारी चीजे एक्सप्लेन किया हुआ है जैसा की आप देख सकते है — फील्ड वेल्ड के लिए एक झंडा जैसा बना हुआ है उसका मतलब इरेक्शन होने के बाद वेल्डिंग करना है!
इसी तारिके से एक गोल सर्किल भी बना हुआ है इसका मतलब चारो तरफ वेल्डिंग करना है जैसे पाइप में चारो तरफ में वेल्डिंग किया जाता है उसके बाद 8 mm लिखा हुआ है जो की वेल्डिंग की मोटाई के बारे में बताता है उसके बाद 200 mm लिखा हुआ है जो की वेल्डिंग के लम्बाई को दर्शाता है उसके बाद फिल्लेट वेल्डिंग का सिंबल दिया हुआ है उसके बाद में tail में कुछ इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन लिखा हुआ रहता है जैसे आर्क वेल्डिंग या मिग वेल्डिंग है वो लिखा हुआ रहता हा
अगर आपको ये समझ में नहीं आ रहा है है तो आप निचे दिए विडियो को देख सकते है —
आप ये विडियो देखने के बाद इनके चैनल को SUBSCRIBE जरुर करे!