welding karne ke nuksan kya hai
वेल्डिंग करने से कई नुक्सान हो सकते है जैसे:
धुँआ और गैस :
वेल्डिंग करते समय निकलने वाला धुँआ और गैस हानिकारक हो सकते है! खासकर तभी जब प्रॉपर वेंटिलेशन न हो. इससे सांस लेने में परेशानी और लम्बे समय में अश्थमा जैसी बीमारी हो सकती है!
अल्ट्रावायलेट रेडीएसन :
वेल्डिंग का काम करते वक़्त निकालने वाली UV रेडीएसन स्किन और आँख को नुक्सान पहुंचा सकता है. इसीलिए वेल्डिंग करने से पहले प्रॉपर PPE (personal protective equipment) का प्रयोग करे!
ध्वनी प्रदुषण :
वेल्डिंग का प्रोसेस बहुत लाउड होता है और इससे लॉन्ग एक्सपोज़र के केस में कान से सुनने की क्षमता कम हो सकती है!
केमिकल एक्सपोज़र :
वेल्डिंग के दौरान केमिकल्स और मेटल्स का एक्सपोज़र भी हो सकता है स्पेसली फ्युमस के द्वारा इससे शोर्ट टर्म में जैसे की चक्कर आना , जी मिचलाना के अलावा लम्बे समय के लिए हेल्थ प्रॉब्लम भी हो सकती है !
फायर हाजार्ड :
वेल्डिंग करते समय हाई टेम्प्रेचर के साथ स्पार्क भी निकलता है जिससे आग लगने की खतरा बना रहता है ख़ास कर तब जब आसपास फ्लेमेबल मटेरियल पडा हो !इसीलिए वेल्डिंग के रिस्क को कम करने के लिए प्रॉपर सेफ्टी उपकरण और ट्रेनिंग बहुत जरुरी है !
प्रॉपर वेंटिलेशन और सेफ्टी प्रोटोकोल को फॉलो करना बहुत ज़रूरी है जिससे नुकसान को कम किया जा सके!
DOWNLOAD APP FITTERKIPURIJANAKRI