आज इस पोस्ट में हम सीखेंगे की
फीटर का क्या काम होता है? फिटर कि कितनी सैलरी मिलती है ?
1. फीटर का क्या काम होता है
2. फिटर का फुल फॉर्म क्या होता है?
3. फिटर कितने प्रकार के होते हैं?
4. ऑयल ऐंड गैस रिफाइनरी में एक फिटर को क्या क्या काम करना पड़ता है?
5. गल्फ कंट्रीज में फीटर को और किस नाम से जाना जाता है?
और साथ साथ हम यह भी बात करेंगे कि एक फीटर की इंडिया में और आउट ऑफ इंडिया यानी गल्फ की बात करें जैसे दुबई सऊदी कुवैत कतर में..
6. फिटर कि कितनी सैलरी मिलती है ?
सारे सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े..
1. फिटर किसे कहते हैं?
किसी भी इंडस्ट्री में जैसे स्टील प्लांट, ऑटोमोबाइल एयर क्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग, माइनिंग या फिर ऑयल ऐंड गैस में
किसी भी मशीनरी या इक्यूपमेंट का इंस्टॉलेशन फिटिंग असेंबलिंग रिपेयरिंग या फिर मेंटेनेंस का कार्य करता है
2.फिटर का फुल फॉर्म क्या होता है?
अगर हम फीटर के फुल फॉर्म को डिफाइन करें तो
बहुत सारे लोगों ने अलग अलग डेफिनेशन दिया है लेकिन मुझे जो सूटेबल लगता है वो है फाउंडेशन ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड टेक्नोलॉजी रिसोर्सेस
चलिए एक और फुल फॉर्म बताते हैं जिससे आप लोग रिलेट कर पाओगे
F – FITNESS ( यानि जो काम करने के लिए फिट हो )
I – INTELIGENT( यानि जो काम के दौरान अपने बुद्धि का इस्तेमाल करता हो )
T– TALENTED (( यानि जो काम करने में प्रतिभाशाली हो )
T– TARGET ( यानि जो काम में लक्ष्य को पाने की कोशिश करे )
E– EFFICIENT ( यानि जो काम करने में कुशल हो )
R– REGULARITY ( यानि जिसमे नियमितता हो )
इस प्रकार से फिटर के अंदर ये सारी क्वालिटी होनी चाहिए ऑन द बेसिस ऑफ फुल फॉर्म ऑफ़ फिटर.
फीटर का क्या काम होता है? फिटर कि कितनी सैलरी मिलती है ?
3. फिटर कितने प्रकार के होते हैं?
अब अगर हम फीटर के प्रकार की बात करें तो अलग अलग प्रकार के फीटर होते हैं
मेंटेनेंस फीटर: यानी लोग मशीन या इक्यूपमेंट का मेंटेनेंस और रिपेयर का काम करते हैं
फैब्रिकेशन फिटर: यानी जो लोग फैब्रिकेशन द्वारा किसी इक्यूपमेंट या फिर डिफरेंट ऑब्जेक्ट का निर्माण करते हैं
पाइप फिटर: यानी जो लोग पाइप फिटिंग या मेंटेनेंस का काम करते हैं उसे पाइप फिटर कहते हैं!
असेंबली फिटर यानी जो लोग असेंबली लाइन पर मशीन या इंजन या फिर किसी पार्ट्स का असेंबली करते हैं तो उसे हम असेंबली फिटर कहते हैं
बेंच फिटर :जो लोग बेंच बाईस का इस्तेमाल करते हुए कुछ काम करते हैं जैसे कटिंग ग्राउंडिंग टैपिंग मिलिंग वगैरह तो उन्हें हम बेंच फीटर कहते हैं
तो ये कुछ बेसिक प्रकार एक फिटर होते है!
ऑयल ऐंड गैस में एक फिटर को क्या करना पड़ता है
ऑयल एंड गैस में हम फिटर को दो ग्रुप में डिवाइड कर सकते हैं
स्टैटिक और दूसरा रोटरी फिटर
स्टैटिक फिटर: जो स्टैटिक इक्यूपमेंट पर काम करते हैं उन्हें हम स्टैटिक फिटर कहते है !
रोटरी फिटर: जो रोटरी इक्यूपमेंट पर काम करते हैं उन्हें रोटरी फिटर कह सकते हैं
4. ऑयल ऐंड गैस रिफाइनरी में एक फिटर को क्या क्या काम करना पड़ता है?
अगर इनकी काम की बात करें तो जितने भी स्टैटिक या रोटरी इक्यूपमेंट या फिर मशीन से उनका जो भी रिपेयर मेंटेनेंस या फिर क्लीनिंग का काम होता है
वह इन्हें करना पड़ता है अगर थोडा और डिटेल में जाए तो किसी भी मशीन या इक्यूपमेंट को खोलने से लेकर के उसका इंस्पेक्शन क्लीनिंग उनका रिपेयर फिर उस इक्यूपमेंट मशीन कामशीन का चालू करना एक फीटर का मुख्य कार्य होता है!
ये भी पढ़े.. फिटर टूल के नाम एवं फोटो
5. गल्फ कंट्रीज में फीटर को और किस नाम से जाना जाता है?
अब जानते हैं कि इन फिटर को कहां कहां किस नाम से जानते हैं ऑयल एंड गैस में मेकैनिकल फिटर को अलग अलग नाम से जाना जाता है!
जैसे अगर इंडिया की बात करें तो इंडिया में जितनी भी रिफाइनरीज है उन रिफाइनरीज में इन फीटर को रीगर के नाम से जानते हैं जबकि इनका काम मकैनिकल फिटर का होता है!
अगर देखा जाए तो रिग्गर का काम लिफ्टिंग और शिफ्टिंग का ही होता है केवल जैसे कि गल्फ कंट्रीज में होता है लेकिन इंडिया में मेकैनिकल फिटर को भी रिगर ही कहा जाता है!
अगर गल्फ कंट्रीज की बात करें तो कुवैत की रिफाइनरी में इन्हें जनरल फिटर के नाम से जाना जाता है वहीं अगर सऊदी अरब की बात की जाए तो उन्हें पाइप फिटर नाम से जाना जाता है!
अगर यू ए ई यानी दुबई या फिर अबू धाबी की बात करें तो वहां पर इन्हें मेकैनिकल टेक्निशियन के नाम से जाना जाता है तो इस प्रकार रिफाइनरी के अंदर इनका काम वही रहता है!
अलग अलग जगह के आधार पर नाम कुछ चेंज हो जाते हैं तो आपको कभी भी कन्फ्यूज नहीं होना है जितने भी मेकैनिकल फीटर मेकैनिकल टेक्नीशियन जनरल फिटर या फिर पाइप फिटर या रिगर जो कि इंडिया में होते हैं इन सबका ऑयल ऐंड गैस रिफाइनरी में काम सेम ही होता है !
6. इंडिया और गल्फ में मेकैनिकल फिटर को कितनी सैलरी मिलती है !
इंडिया में एक फीटर को कितनी सैलरी मिलती है तो देखो ये कांट्रैक्टर या फिर कंपनी टू कंपनी वैरी कर सकता है मैं एक राउंड फिगर की बात करूंगा
बेसिक सैलरी की अगर बात करें तो बेसिक सैलरी अट्ठारह हजार से बीस हजार तक मिलता है आठ घंटे का साथ में अगर ओवर टाइम की बात करें ओवर टाइम मिलाकर के चौबिस से सत्ताईस हजार तक
सैलरी इंडिया में एक फिटर को मिल जाती है!
अगर एक्सपीरियंस है तो नहीं तो फ्रेशर्स के लिए बारह हज़ार से सोलह हजार तक सैलरी कांट्रैक्टर अफोर्ड करते हैं!
और अगर गल्फ की बात करें तो गल्फ में भी अलग अलग कंट्रीज के हिसाब से यह सैलरी वैरी करता है!
कुवैत में 80 KD से लेकर 150 KD के बीच में सैलरी होता है इंडियन या फिर अदर कन्ट्रीज में कन्वर्ट करने के लिए ऑनलाइन एक्सचेंज रेट के हिसाब से आप कैलकुलेट कर सकते हो!
वहीं अगर सऊदी अरब की बात करें तो 1200 रियाल से लेकर के 1800 सौ रियाल तक यह सैलरी वैरी करता है!
ओमान की बात करें तो एक सौ दस रियाल से लेकर के एक सौ साठ ओमानी रियाल तक हो जाता है वहीं अगर यूएई की बात करें अबूधाबी की बात करें तो पंद्रह सौ दिरहम से लेकर के 2200 दिरहम तक आपको मिल सकता है!
यह एक बेसिक पेआउट है इसके अलावा अगर आप ओवर टाइम करते हैं तो वो सरप्लस हो सकता है !
दोस्तों ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताये !
अगर आपको जॉब चाहिए फिटर फब्रिकाटर या वेल्डर रिगर या हेल्पर का तो निचे दिए गये फॉर्म को भरे!
जल्द ही मिलेंगे किसी नए पोस्ट में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें धन्यवाद
अगर आपको इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप हमारे एप्प को डाउनलोड कर सकते है :
फीटर का क्या काम होता है? फिटर कि कितनी सैलरी मिलती है ?