polarity in welding

Polarity in Welding

polarity किसे कहते है?

वेल्डिंग में polarity एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है जो वेल्डिंग प्रोसेस को कण्ट्रोल करता है !

वेल्डिंग में आमतौर दो तरह के polarity होती है !

  1. DC POLARITY (Direct Current polarity)

  2. AC POLARITY (Alternating Current Polarity)

 

DC welding में दो प्रकार के polarity होते है :

  1.  Straight Polarity

  2.  Reverse Polarity

 

ये भी पढ़े — Welding Defect के बारे में जाने

Straight Polarity किसे कहते है ?

DC वेल्डिंग मशीन में अगर माइनस (-) वाले टर्मिनल में अगर इलेक्ट्रोड होल्डर लगा हो तो उसे Straight Polarity कहेंगे !

इसे Direct Current Electrode Negative भी कहा जाता है शोर्ट में इसे DCEN कहा जाता है!

Straight Polarity

Reverse Polarity किसे कहते है ?

DC वेल्डिंग मशीन में अगर प्लस (+) वाले टर्मिनल में अगर इलेक्ट्रोड होल्डर लगा हो तो उसे Reverse Polarity कहेंगे !

Direct Current Electrode Positive इसे Direct Current Electrode Positive भी कहा जाता है शोर्ट में इसे DCEN कहा जाता है!

Reverse Polarity

आमतौर पर SMAW , FCAW , GMAW (MIG/MAG ), FCAW इन सब वेल्डिंग के लिए DCEP यानी इलेक्ट्रोड होल्डर को प्लस में लगाया जाता है !

जबकि GTAW (TIG) तथा PAW वेल्डिंग में DCEN यानी इलेक्ट्रोड को माइनस में लगाया जाता है!

 

ये भी पढ़े .. वेल्डिंग कितने प्रकार के होते है ?

 

Alternating Current polarity :

AC Welding में polarity लगातार बदलते रहते है पॉजिटिव और नेगेटिव के बिच में निश्चित आवृत्ति के साथ यानी की इसमें रिवर्स और फॉरवर्ड polarity बदलते रहते है आटोमेटिकली !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!