Welding machine checklist ke bare me jane आइये जानते है ..
- कही पे भी वेल्डिंग स्टार्ट करने से पहले वेल्डिंग का परमिशन जरुरु लेले!
- अगर आप किसी इंडस्ट्री (कारखाना) में वेल्डिंग स्टार्ट कर रहे है तो आपको रिटेन परमिट अवश्य लेना होगा!
- वेल्डिंग स्टार्ट करने से पहले वेल्डिंग मशीन के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए इसके लिए आप चेकलिस्ट को फॉलो जरुर करे!
- अगर आपको चेकलिस्ट के बारे में पता नहीं है तो शोर्ट में मै आपको बता दू की वेल्डिंग के जितने जरुरी चीजे है वो सभी चेकलिस्ट में दिया रहता है!
- आइये जानते है चेकलिस्ट में क्या क्या दिया हुआ रहता है यह अलग-अलग जगह के लिए अलग चेकलिस्ट हो सकते है लेकिन अधिकाँश आपको यही सब देखने को मिलेगा!
Power Output terminals are covered and Connection are made through ELCB 30mA
इसका मतलब यह है की वेल्डिंग मशीन में 30mA का ELCB लगा हुआ होना चाहिए और जो ELCB का कनेक्शन है वो ढका हुआ होना चाहिए!
AC Side JB (junction box) is in good condition
इसका मतलब यह है की जहां से वेल्डिंग मशीन के लिए पॉवर ले रहे उसका कंडीशन अच्छा होना चाहिए!
Welding leads connections condition
इसका मतलब यह है की जो वेल्डिंग केबल है जिसमे होल्डर लगा हुआ होता है उसका कंडीशन अच्छा होना चाहिए !
Condition of welding leads
इसका मतलब यह है की वेल्डिंग केबल का कंडीशन अच्छा होना चाहिए यानि की केबल में कहीं पे कटा हुआ नहीं होना चाहिए तथा वेल्डिंग होल्डर भी अच्छा होना चाहिए !
Double body earthing
इसका मतलब यह है की मशीन में मशीन में दो अर्थिंग लगाना है दो अर्थिंग लगाने का फायदा यह है की अगर एक अर्थिंग किसी कारण से कट जाता है या काम नहीं करता है तो उस समय पे दूसरा वाला अर्थिंग काम में आता है तथा दो अर्थिंग रहने से करंट लगने का खतरा भी कम हो जाता है इसीलिए इसमें 2 अर्थिंग लगाया जाता है!
Fuses rating and condition
इसका मतलब यह है की जितना एम्पेयर का मशीन है उतना का ही फ्यूज या MCB लगाये तथा उसका कंडीशन भी अच्छा होना चाहिए!
Condition of welding holder
इसका मतलब यह है की वेल्डिंग होल्डर का कंडीशन सही होना चाहिए!
Plug top provided
इसका मतलब यह है की वेल्डिंग मशीन के पॉवर केबल में प्लग टॉप लगा हुआ होना चाहिए!
Condition of switches and regulators
इसका मतलब यह है की मशीन का स्विच और रेगुलेटर का कंडीशन अच्छा होना चाहिए
Caution sign displayed
इसका मतलब यह है की मशीन में खतरा का निशान का पोस्टर या पेंट किया होना चाहिए या अलग से कोई खतरा का बोर्ड लगा हुआ होना चाहिए!
General condition of machine
इसका मतलब यह है की मशीन का कंडीशन अच्छा होना चाहिये !
Availability of Fire Extinguisher at site
इसका मतलब यह है की साईट पे आग बुझाने वाला फायर एक्स्टीन गुइषर होना चाहिए!
Personal trained to operate the Fire Extinguisher
इसका मतलब यह है की वेल्डर को या वर्कर को फायर एक्स्गुटींगुषर इस्तेमाल करना आना चाहिए !
Guard/ covers provided on welding machine
इसका मतलब यह है की मशीन में गार्ड या कवर लगा होना चाहिए यानि मशीन खुला नहीं होना चाहिए!