1G 2G 3G 4G Welding Position in hindi
सबसे पहले कुछ जरुरी चीजो के बारे बताएँगे जिससे आपको समझने में आसानी हो —
1 . वेल्डिंग पोजीशन चार प्रकार के होते है जैसे – flat, horizontal, vertical and overhead
2. वेल्डिंग जॉइंट 5 प्रकार के होते है जैसे – Butt joint, Corner joint, Edge joint, Lap joint, T-joint.
3. वेल्ड करने के अलग अलग 8 तरीके होते है – Butt Weld, Fillet Weld, Groove Weld, Plug Weld, Spot Weld, Seam Weld, Tack Weld, Slot Weld
अब आइये निचे एक एक करके एक्सप्लेन करते है —
सबसे पहले वेल्डिंग पोजीशन के बारे में अच्छे से समझते है —
1 . वेल्डिंग पोजीशन चार प्रकार के होते है जैसे:
Flat Position (फ्लैट पोजीशन )
Horizontal position (हॉरिजॉन्टल पोजीशन )
Vertical position (वर्टीकल पोजीशन )
Overhead position (ओवरहेड पोजीशन )
2. वेल्डिंग जॉइंट 5 प्रकार के होते है जैसे –
Butt joint
Corner joint
Edge joint
Lap joint
T-joint.
3. वेल्ड करने के अलग अलग 8 तरीके होते है –
Butt Weld
Fillet Weld
Plug Weld
Spot Weld
Seam Weld
Slot Weld
अब आइये जानते है 1G 2G 3G 4G 5G 6G के बारे में..
उससे पहले ये जानते है की G का मतलब क्या होता है ?
G का मतलब groove होता है निचे फोटो दिया गया है देखकर समझ सकते है..
1 G Welding Position क्या होता है ?
1 G welding position में दो प्लेटो को आपस में बेवल करके फिटप किया जाता है तथा इसमें फ्लैट वेल्डिंग किया जाता है इसीलिए इसको 1 G बोला जाता है!
2 G Welding Position क्या होता है ?
2G welding position में भी प्लेट में groove बनाया जाता है लेकिन इसमें प्लेट को हॉरिजॉन्टल रखा जाता है इसिलिए इसको 2G कहा जाता है!
3 G Welding Position क्या होता है ?
3G welding position में भी प्लेट में groove बनाया हुआ होता है लेकिन इसमें प्लेट को वर्टीकल रखा हुआ होता है इसीलिए इसको 3 G पोजीशन कहते है!
4 G Welding Position क्या होता है ?
4G welding position में भी प्लेट में groove बनाया हुआ होता है लेकिन इसमें प्लेट को ओवरहेड रखा हुआ होता है इसीलिए इसको 4G position कहते है!
5 G Welding Position क्या होता है ?
5 G welding position में Flat , Horizontal तथा Vertical सभी वेल्डिंग किया जाता है! यानि की अगर कोई पाइप एक जगह पर फिक्स हो तो उसमे 5 G वेल्डिंग किया जाता है!
6 G Welding Position क्या होता है ?
6G welding position में पाइप को डिग्री में फिक्स किया हुआ होता है जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है इसमें में Flat , Horizontal , Vertical तथा Overhead सभी वेल्डिंग किया जाता है इसीलिए इसको 6 G welding कहा जाता है!
1G 2G 3G 4G Welding Position in hindi
आइये अब जानते है 1F 2F 3F 4F के बारे में —
1F Welding Position क्या होता है ?
1F Welding Position में प्लेट को फ्लैट में ही रखा जाता है और इसमें फ्लैट वेल्डिंग किया जाता है लेकिन इसमें फिल्लेट वेल्ड किया जाता है इसलिए इसको 1F कहा जाता है!
2F Welding Position क्या होता है ?
2 F welding position में हॉरिजॉन्टल वेल्डिंग करना होता है लेकिन इसमें फिल्लेट वेल्ड किया जाता है इसीलिए इसको 2F बोला जाता है!
1G 2G 3G 4G Welding Position in hindi
3F Welding Position क्या होता है ?
3F welding position में प्लेट वर्टीकल रहता है लेकिन इसमें फिल्लेट वेल्डिंग होने की वजह से इसको 3 F कहते है!
4F Welding Position क्या होता है ?
4f welding position में प्लेट को ओवरहेड रखा जाता है इसमें भी फिल्लेट वेल्ड होने की वजह से इसको 4 F कहा जाता है !
आशा करता हू की ये पोस्ट पढने के बाद आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की 1G 2G 3G 4G 5G 6G तथा 1F 2F 3F 4F क्या होता है !
अगर समझ में आया हो इस पोस्ट को एक लाइक जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे!
या अगर आपको अभी भी समझ न आया हो तो आप निचे दिए विडियो को देख सकते है —
दोस्तों अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप Youtube चैनल को SUBSCRIBE कर सकते है!