hacksaw kya hai hacksaw ke prakar

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi 2023

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

हेक्सा क्या है?

hacksaw एक प्रकार का Cutting tool है इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की धातु को काटने के लिए किया जाता है

जैसा की workshop में अक्सर लोहे के छड़, प्लेट, पाइप या शीट आदि को काटने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए hacksaw का प्रयोग किया जाता है!

हेक्सा का Frame माइल्ड स्टील (Mild Steel) का बना होता है।

Hacksaw frame ‘C’ Shape में होता है

hacksaw frame के एक तरफ फिक्स्ड ब्लेड होल्डर लगा होता है, तथा बाहर की ओर हैण्डिल लगा हुआ होता है।

हेक्सा फ्रेम के दूसरे सिरे पर adjustable blade holder के बाहर की ओर से एक फ्लाई नट (Fly Nut) लगाया गया होता है।

hacksaw ब्लेड में दिए गए होल्स को हेक्सा फ्रेम के ब्लेड होल्डर में लगा दी जाती हैं तथा इसके बाद फ्लाई नट को कसने पर ब्लेड टाइट फिट हो जाता है।

 

ये भी पढ़े.. fitter tools with photo

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

हेक्सा फ्रेम के प्रकार

(a) फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम (Fixed Hacksaw Frame)

(b) एडजस्टेबिल हेक्सा फ्रेम (Adjustable Hacksaw Frame)

(c) डिप कटिंग हैक्सॉ फ्रेम (Deep Cutting Hacksaw Frame)

 

(a) फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम (Fixed Hacksaw Frame)

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

इस प्रकार के हैक्सा फ्रेम में सिर्फ एक ही लंबाई के ब्लेड का प्रयोग किया जाता है ।

फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम के प्रकार:

  • Straight Handle (स्ट्रैट हैंडल)
  • Pistel Grip Handle (पिस्टल ग्रिप हैंडल)
  • Fixed Hacksaw Frame ( फिक्स्ड हेक्सा फ्रेम)

 

इन्हें भी पढ़ें:- हथोड़े के प्रकार

 

(b) एडजस्टेबिल हेक्सा फ्रेम (Adjustable Hacksaw Frame)

photo_2022-12-11_10-38-51

adjustable hacksaw frame दो टुकड़ों (Parts) में बना होता है।

Adjustable Screw के तरफ में ग्रूव (Groove) बने होते हैं।

इसमें फ्रेम की लंबाई को एडजस्ट (Adjust) किया जा सकता है। इस फ्रेम में 200 से 300 mm तक के ब्लेड उपयोग किए जा सकते हैं।

ये फ्रेम तीन प्रकार के होते हैं।

  • Straight Handle (स्ट्रैट हैंडल)
  • Pistel Grip Handle (पिस्टल ग्रिप हैंडल)
  • Tubler Type Handle ( ट्यूबलर हैंडल)

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

(c) डिप कटिंग हैक्सॉ फ्रेम (Deep Cutting Hacksaw Frame)

photo_2022-12-11_10-40-10

Deep Cutting Hacksaw Frame ‘U’ shape का होता है, यह भी fixed hacksaw frame की तरह एक ही लेंथ के blade को प्रयोग करने के लिए बनाया गया frame है।

परन्तु इसकी गहराई (Depth) बहुत अधिक रखी जाती है, जिससे यह गहराई तक कटिंग करने पर भी जॉब (Job) मे नहीं अटकता।

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

हेक्सा ब्लेड (Hacksaw Blade)

hacksaw में कटिंग करने वाला के लिए (Hacksaw Blade) का प्रयोग किया जाता है। यह एक पत्ती (Strip)के जैसा होता है, जिसके दोनों सिरे पर गोल आकार का छिद्र बना हुआ होता है ताकि इसे hacksaw frame मे फिट किया जा सके!

इसकी दोनो या एक तरफ में दाँत बनाए हुआ होते है जो एक दिशा मे झुके हुए होते हैं।

Hacksaw blade बनाने के लिए carbon steel, High Carbon Steel, High speed Steel का प्रयोग कीया जाता है।

teeth और होल बनाने के बाद इसे हार्ड और टेम्पर (Hard and Temper) किया जाता है।

ब्लेड की पत्ती की मोटाई 0.6 mm से 0.8 mm तथा चौड़ाई 12 mm से 16 mm तक होती है।

ब्लेड की लंबाई 25 cm या 30 cm की होती है !

ब्लेड की लम्बाई उसके दोनो सिरो पर बने गोल आकार के छिद्रों के केंद्रो के बीच की दूरी होती है।

हैकसा ब्लेड के दो दाँतों के संगत बिंदुओ के बीच की दूरी को पिच की दूरी कहते हैं।

पिच अलग अलग प्रकार के होते है जैसे मोटी पिच,मध्यम पिच या पतली पिच

1.5 से 2.0 mm तक मोटी पिच,1.0 से 1.5 mm तक मध्यम पिच तथा 0.8 से 1.0 mm तक पतली पिच होती है।

मोटे धातु के लिए मोटी पिच तथा बारीक (पतले) धातु के लिए पतली पिच (Fine Pitch) के कटिंग ब्लेड का प्रयोग किए जाते हैं।

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

हेक्सा ब्लेड के प्रकार

(a) ऑल हार्ड ब्लेड (All Hard Blades)

all hard blade

hacksaw blade का ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) कई तरह से किया जाता है। कुछ ब्लेडो की पूरी बॉडी (Body) को ऊष्मा उपचार द्वारा हार्ड व टेम्पर किया जाता है।

इन्हे ऑल हार्ड ब्लेड (All Hard Blades) कहते हैं। इन ब्लेडो के टीथ्स आसानी से नही घिसते हैं, परंतु Hacksaw के तिरछा होने या फँसने पर झटका लगते ही टूट जाते हैं।

केवल एक्सपीरियंस वाले वर्कर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्यों इस तरह के ब्लेड में लचीलापन (Flexibility) नही होता है

ये ब्लेड High Carbon Steel (HCS) या हाई High Speed Steel से बनाये जाते हैं।

इस प्रकार के blade से Hard Metal का कटिंग किया जाता है

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

(b.)हाफ हार्ड ब्लेड (Half Hard Blade)

half hard blade

blade को टूटने से बचाने के लिए teeth की तरफ आधी चौड़ाई तक ही उसे कठोर बनाया जाता है।बाकी भाग को मुलायम ही रहने दिया जाता है ताकि इसे टूटने से बचाया जा सके

इस ब्लेड की कठोरता कम रहती है, परन्तु इसके teeths जल्द ही घिस जाते हैं।

परंतु blade मे लचीलापन (Flexibility) होने के कारण इसे बिना एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल कम कठोर या मुलायम धातुओं (Soft Metal) को कटिंग करने के लिए किया जाता है।

hacksaw kya hai. types of hacksaw hindi

Download App ..Fitter tools name with photo 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!