20221209 145315

What is pipe in detail hindi

आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की पाइप क्या होता है, पाइप कितने प्रकार के होते हैं ? NPS क्या होता है? सिंगल रैन्डम और डबल रैन्डम पाइप क्या होता है? पाइप में जो शेड्यूल बोलते है वो क्या होता है ? ये सारी चीजें मैं आपको इस पोस्ट में डिटेल में बताऊँगा !

तो चलिए शुरू करते है

पाइप क्या होता है? What is pipe ?

पाइप एक खोखले बेलन के आकार का होता है जो की पाइपिंग सिस्टम में यूज़ होता है इसकी मदद से हम पानी तेल या गैस या भाप को एक जगह से दुसरे जगह तक ले जा सकते है!

अलग अलग प्रकार के पाइप का इस्तेमाल पाइपिंग सिस्टम में किया जाता है  उसकी डिज़ाइन कंडीशन और टेक्निकल पैरामीटर के अनुसार

साथ ही कमर्शल पैरामीटर्स इसका ये मतलब होता है कि हाई प्रेशर सर्विसस के लिए, लो प्रेशर यूटीलिटी सर्विस के लिए क्या टेम्प्रेचर है, क्या प्रेशर है? ये सारी चीजें मिल के कौन सा पाइप यूज़ करना है वो डिसाइड करते है!

PIPE CLASSIFICATION What is pipe in detail hindi

यहाँ पे आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं कि कितने प्रकार के पाइप होते है वो पाइपिंग में यूज़ होते हैं  पाइप को आप दो कैटगरी में बाँट सकते हैं  पहला कैटगरी है सिमलेस ऐंड दूसरा है वेल्डेड

अभी वेल्डेड पाइप को आप आगे दो भाग में बाँट सकते हो जैसे SAW और ERW/EFW

SAW क्या होता है ? What is SAW ?

SAW का फुल फॉर्म Submerged Arc Welding होता है.

SAW फिलर मेटल वाला वेल्डिंग होता है!

ये भी पढ़े… पाइप का बेंड कैसे बनाये?

ERW क्या होता है ? What is ERW ?

ERW का फुल फॉर्म Electrical Resistance Welding होता है

ERW बिना फिल्टर मेटल का वेल्डिंग होता है।

 

EFW क्या होता है ? What is EFW ?

EFW वेल्डिंग वो विथ फिल्लर और बिना फिलर भी हो सकता है।

EFW का फुल फॉर्म Electric Fusing Welding

 

SAW को आप आगे दो भाग बाँट सकते है

Helical spiral saw

Straight saw

 

Straight saw को आप आगे दो भाग में बाँट सकते है

Single Seam

Double Seam

 

आइये अब शुरू से समझते है पहला है

seamless pipe

सिमलेस पाइप नाम से ही पता चलता है की इसमें कोई seam नहीं होगा।

सिम मतलब कोई वेल्ड नहीं होगा

सिमलेस पाइप को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है

सिमलेस पाइप हाई प्रेशर एंड हाई टेम्परेचर ऐप्लिकेशन के लिए यूज़ होते हैं।

सिमलेस पाइप सबसे ज्यादा कॉस्टली भी होते हैं

सिमलेस पाइप का एक लिमिटेशन है की वो आपको लिमिटेड साइज़ में अवेलेबल होगा। आमतौर पर 18 inch साइज़ तक सिमलेस पाइप आसानी से मिल जाते है!

18 इंच के ऊपर आपको सिमलेस पाइप चाहिए तो ये बहुत ही ज्यादा महँगा होते है

18 इंच के ऊपर पाइप को आवश्यकतानुसार बनाया जाता है  मतलब वो पहले से मौजूद नहीं के बराबर होते हैं।

ये भी पढ़े… पाइप का रेडुसर कैसे बनाये ?

आप सिमलेस पाइप को कैसे आइडेंटिफाइ करेंगे ?

आप सिमलेस पाइप का ID मतलब इनसाइड की साइड में या आउट साइड के साइड में देखोगे आपको कोई भी सिम (वेल्डिंग जॉइंट) नहीं दिखेगा तो आपको पता चल जाएगा कि वो सिमलेस पाइप है। ऊपर में फोटो दिया हुआ है सीमलेस पाइप का.

 

ERW पाइप क्या होता है?

ERW का फुल फॉर्म इलेक्ट्रिकल रिजिस्टन्स वेलडिंग (Electrical Resistance Welding) होता है!

ERW एक वेल्डिंग की प्रोसेस है मतलब ये वेल्डिंग की एक मेथड है निचे फोटो में आप देख सकते हैं एक छोटा सा सिम है जो ERW पाइप होते है उसका इन साइड में देखोगे तो आपको एक ऐसा छोटा सा सीम देखने को मिलेगा ये ट्रीम किया हुआ है अगर ट्रीम नहीं करते तो ये यहाँ पे फ्लश मेटल दूसरा भी मेटल रहता जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि ये ERW पाइप ही है!

निचे फोटो में अगर आप देखोगे तो आपको अन्दर साइड में सीम देखने को मिलेगा लेकिन अगर इसके बाहर साइड में देखोगे तो आपको बिलकुल ही पता नहीं चलेगा अगर ये क्लीन है तो आपको एक सीधा लाइन जैसा दिखेगा नहीं तो आपको कुछ भी नहीं दिखाई देगा क्यों की इसमें जंग लग गया होता है तो आप उस को आसानी से आइडेंटिफाइ नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप अंदर देखोगे तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि यह ये ERW पाइप ही है!

ERW PIPE

 

EFW पाइप क्या होता है?

EFW का फुल फॉर्म इलेक्ट्रिकल फ्यूज़न वेलडिंग (Electrical Fusion Welding) होता है!

EFW पाइप अगर ये बिना फिल्लर वेल्डिंग है तो आपने जो ERW पाइप देखा ऐसे ही इन्साइड और आउट साइड से दिखेगा

लेकिन अगर फिलर मेटल के साथ ये वेल्ड हुआ है तो आपको एक यहाँ पर एक हल्का सा सीम दिखेगा यहाँ पे आप देख सकते हैं यानि की फिलर मैटल की जो वेल्डिंग करते हैं उसकी वजह से यह आता है!

EFW PIPE (2)

 

SAW पाइप क्या होता है?

SAW का फुल फॉर्म सबमर्जड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding) होता है!

SAW दो प्रकार के होते है : 1. Helical  या Spiral SAW    2. Straight SAW

 

Helical or Spiral SAW क्या होता है?

ये जो स्पाइरल SAW पाइप होते हैं, वो नोर्मल्ली लो प्रेशर ऐप्लिकेशन के लिए यूज़ होते हैं और इसका एक सबसे बड़ा बेनिफिट क्या है कि आप कोई भी साइज बना सकते हो अगर आपको बहुत बड़ा डायामीटर का  मतलब 1.2 मीटर या तो 2 मीटर डाया तक के जो पाइप होते है वो आप Submerged Arc Welding प्रोसेस से बना सकते है!

SPIRAL OR HELICAL SAW

Straight SAW क्या होता है ?

SAW पाइप का सिम जो होता है वो EFW पाइप का सीम से बड़ा होता है या कह सकते है मोटा होता है जब आप देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये SAW पाइप है साठ ही इसके अंदर के साइड में भी आप देखोगे तो आप ऐसा ही सिमिलर बड़ा वाला मोटा सिम आपको अंदर के साइड में भी दिखेगा तो आपको समझ जाना है की स्ट्रैट SAW का पाइप है!

इसके दो प्रकार है: 1. Single Seam    2. Double Seam

STRAIGHT SAW

Single Seam क्या होता है ?

अगर पाइप छोटा डायामीटर  का है तो उसे एक ही प्लेट में रोल करकर बनाया जा सकता है जिससे की एक ही सीम मतलब एक ही वेल्डिंग आएगा तो उसको सिंगल सीम कहेंगे !

ये भी पढ़े… पाइप का टी ब्रांच कैसे बनाये ?

Double Seam क्या होता है ?

डबल सिम मतलब अगर आप लार्ज डायमीटर SAW पाइप बना रहे हो तो सिंगल प्लेट में आप पूरा पाइप को रोल नहीं कर सकते है उसके लिए आपको इसे दो या उससे भी ज्यादा भाग में  बनाना पड़ेगा जिससे की सीम की संख्या भी बढ़ेगी तो उसको डबल सीम कहेंगे!

तो भी आप जान चूके हैं कितने प्रकार के पाइप पाइपिंग में यूज़ होते हैं और वो सब को कैसे आइडेंटिफाइ करना है।

 

तो चलिए आगे बढ़ते हैं अभी अगर आप इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे तो आपने NPS जरूर सुना होगा वो inch सिस्टम है,  इसमें आप टू इन्च थ्री इंच फ़ोर इंच ऐसा एनपीएस साइज डिफाइन होता है

NPS क्या होता है ?

NPS का फुल फॉर्म नोमिनल पाइप साइज़ (Nominal Pipe Size ) होता है!

पाइप साइज को एनपीएस में डिफाइन किया जाता है !

NPS को इंच में लिखा किया जाता है जैसे की NPS 2″, NPS 3″ etc..

1″ – 12″ तक का पाइप साइज़ और उसका ऑडी चेक करोगे तो वो उसके साइज के बराबर नहीं होगा मतलब एक इंच का पाइप का OD भी एक इंच नहीं होगा!

12 इंच का पाइप का OD 12 इंच नहीं होगा 12 इंच से थोड़ा ज्यादा होगा और उसका ID चेक करोगे तो वो 12 इंच से कम ही होगा!  तो ये एनपीएस में आपको ध्यान रखना है।

ये दो चीजें आपको ध्यान रखनी है की 12 इंच तक जो पाइप का ऑडी है वो उसकी साइज से ज्यादा होगा और 14 इंच के ऊपर जो साइज है वहीं उसका OD होगा।

लेकिन जब 14 inch से ज्यादा का पाइप देखोगे तो उसका जो आउटसाइड डायामीटर है वो साइज के बराबर हो जाता है! निचे हमने इसका चार्ट दिया हुआ है आप चाहे देख सकते है या PDF भी डाउनलोड कर सकते है!

NPS OUTSIDE DIAMETER (IN & MM) INSIDE DIAMETER (IN) WALL THICKNESS (IN)
1/8 0.405″ or  10.28 mm 0.269″ 0.068″
1/4 0.540″ or 13.71 mm 0.364″ 0.088″
3/8 0.675″ or 17.14 mm 0.493″ 0.091″
1/2 0.840″ or 21.33 mm 0.622″ 0.109″
3/4 1.050″ or 26.27 mm 0.824″ 0.113″
1 1.315″ or 33.4 mm 1.049″ 0.133″
1.660″ or 42.164 mm 1.380″ 0.140″
1.900″ or 48.26 mm 1.610″ 0.145″
2 2.375″ or 60.32 mm 2.067″ 0.154″
2.875″ or 73.02 mm 2.469″ 0.203″
3 3.500″ or 88.9 mm 3.068″ 0.216″
4.000″ or 101.6 mm 3.548″ 0.226″
4 4.500″ or 114.3 mm 4.026″ 0.237″
5 5.563″ or 141.3 mm 5.047″ 0.258″
6 6.625″ or 168.27 mm 6.065″ 0.280″
8 8.625″ or 219.07 mm 7.981″ 0.322″
10 10.750″ or 273.05 mm 10.020″ 0.365″
12 12.75″ or 323.85 mm 11.938″ 0.406″
14 14.000″ or 355.6 mm 13.124″ 0.438″
16 16.000″ or 406.4 mm 15.000″ 0.500″
18 18.000″ or 457.2 mm 16.876″ 0.562″
20 20.000″ or 508 mm 18.812″ 0.594″
24 24.000″ or 609.6 mm 22.624″ 0.688″

 

DN क्या होता है ?

DN को मिलिमीटर में आइडेंटिफाइ किया जाता है!

 

यहाँ पे आपको याद क्या रखना है कि पाइप का जो आउटसाइड डायामीटर है वह फिक्स है। कोई भी साइज के लिए तो अगर आप का पाइप का थिकनेस बढ़ता है तो आपका इंटरनल डायमीटर है वो कम होगा।

ये भी पढ़े… इम्पोर्टेन्ट मेजरमेंट  ?

Pipe की लम्बाई :

अगर आप पाइप ऑर्डर कर रहे हैं तो वो सिंगल रैन्डम और डबल रैन्डम आप डिफाइन कर के ऑर्डर कर सकते हो मतलब ये डिफाइन करने का लॉजिक क्या है?

मतलब जो seamless pipe है उसे बिल्लेट्स में बनाया जाता है । बिल्लेट्स से जो पाइप बनता है वो सारे पाइप एक साइज के नहीं होते है , कोई पाइप छोटा तो कोई पाइप बड़ा और जहाँ पर पाइप यूज़ होने वाला होता है वो सभी एक साइज़ का नही  के पाइप नहीं होता है वहाँ पे भी आपको छोटे बड़े पाइप as on रिक्वायरमेंट होता है तो ये मैनुफैक्चर और परचेस दोनों का प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए कोड में एक सिस्टम है। सिंगल रैन्डम एंड डबल रैन्डम अगर आप सिंगल रैन्डम पाइप ऑर्डर करते हो तो आपको 4.82 – 6.7 मीटर तक के पाइप मिलेंगे और उसमें से जो 5% लेंथ होगी वो 3.7 से 4.8 मीटर होगी। और डबल रैन्डम जो पाइप है उसकी जो ऐवरेज होगी वो 10.7 मीटर होगा!

 

इन शोर्ट ऐसा है की सिंगल रैन्डम पाइप हैं, वो छोटे होते हैं और डबल रैन्डम पाइप लंबे ज्यादा होते है तो आपकी रिक्वायरमेंट के हिसाब से आप पाइप को ऑर्डर कर सकते हो आप फिक्स्ड लेंग्थ में पाइप ऑर्डर कर सकते हो, बट वो आपको कॉस्ट ज्यादा होगा क्योंकि उसमें क्या होगा कि मैनुफैक्चर को जो छोटे पाइप है उसको डिस्कार्ड करना पड़ेगा। तो ये हो गया पाइप की लम्बाई के बारे में  कुछ जानकारी.

Pipe Schedule क्या है ?

पाइप की जो थिक्नेस यानि की उसके दीवार की मोटाई  वो शेड्यूल नंबर में एक्सप्रेस होती है। कहीं पे भी आप जाओगे तो आपको आप सुनने को मिलेगा  कि 4 inch schedule 60 का पाइप या  4 inch शेड्यूल 40 का पाइप या  6 inch शेड्यूल 80 का पाइप तो जो ये शेड्यूल नंबर है, उससे पाइप की थिकनेस आपको पता चले कि जैसे नंबर बढ़ता जाएगा, आपका पाइप का थिकनेस बढ़ता जाएगा!

5 शेड्यूल थिकनेस का पाइप का मोटाई कम होगा और शेड्यूल 160 जो की सबसे मोटा पाइप होगा और दूसरा जो अल्टरनेटिव ये जो स्टैन्डर्ड  या एक्स्ट्रा स्ट्रोंग या डबल एक्स्ट्रा स्ट्रोंग ये भी आपने देखा होगा। ये जो सिस्टम है ये आयन पाइप सिस्टम है वो पुराना सिस्टम है, बट उसके साइज़ का पाइप आपको ये सेडुल नंबर में मिल जाएंगे।

यहाँ पे आपको याद इतना रखना है की ज्यादा शेड्यूल मतलब ज्यादा थिकनेस

Schedule Number क्या है ?

शेड्यूल नंबर एक रैंडम नंबर है जो इक्वेशन 1000 × P/S इस नंबर से ड्राइव करते हैं। यहाँ पे जो P है वो सर्विस प्रेशर है और S  Allowable Stress है।

तो सर्विस प्रेशर एंड Allowable Stress ये दोनों की वैल्यू लेके मटेरियल के हिसाब से ये फॉर्मूला में रख के आप शेड्यूल नंबर को ड्राइव कर सकते हैं।

 

5S 10S 40S और 80S क्या है ?

5 and 5S दोनों सेम नहीं होते 5S 10S 40S एंड 80S ये S जहाँ पे भी आपको दिखे आपको तुरंत समझ जाना है कि ये जो पाइप है वो स्टेनलेस स्टील यानि SS पाइप है!

ये एक ASME Code है, ASME B36.19 के हिसाब से स्टेनलेस स्टील के जो शेड्यूल्स है मतलब उसकी जो थिकनेस है वो डिफाइन की गई है और उसमें सिर्फ चार शेड्यूल नंबर है जो यहाँ पे मैंने मेन्शन किया हुआ है तो कहीं पर भी आप देखे तो आप समझ जाइए कि इस स्टील पाइप हैं और 10 और 10S ये दोनों एक नहीं है!

 

Dimension Standard क्या है ?

डाइमेंशन स्टैन्डर्ड के अनुसार कार्बन स्टील पाइप के लिए  B 36.10 में दिए गए है उसमें जो साइज कवर किया गया वो 1/8 इंच से 80 इंच तक है!

Stainless स्टील पाइप के लिए ASME B 36.19 में दिए गए है और ये स्टैन्डर्ड जो है वो 1/8 इंच से 30 inch pipe तक के डाइमेंशन कवर करता है।

ये भी पढ़े… Crane के प्रकार ?

Pipe ends  ?

pipe ends जो होते है, वो अलग अलग प्रकार के होते है अगर आप सॉकेट वेल्डिंग कर रहे हैं तो आपके पाइप एंड प्लेन एंड होगी यहाँ पे आप देख सकते हैं ये प्लेन है

ये लो प्रेशर और लो टेम्परेचर ऐप्लिकेशन के लिए यूज़ होते हैं जैसे यूटिलिटी सर्विस में पानी हो गया, एयर हो गया वहाँ पे यूज़ होते हैं।

सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला जो पाइप एंड है वो है Bevel End जहाँ पे आप बट वेल्डिंग करते है!

एक होता है threaded end जो की जो की थ्रेडिंग किया हुआ होता है, ये भी लो प्रेशर ऐंड और लो टेम्परेचर ऐप्लिकेशन के लिए यूज़ होता है।

Spigot भी एक प्रकार का पाइप एंड है बट ये इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं है मैक्सिमम आपको इंडस्ट्री में ये तीन एंड देखने को मिलेंगे!

 

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने को मिला होगा अगर हाँ तो एक लाइक कर दीजिये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिये तो मिलते है अगले पोस्ट में.. शुक्रिया

 

Download App Pipe fitter book

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!