beam miter cutting

Beam Miter Cutting Formula

Beam Miter Cutting Formula
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि बीम का माईटर कैसे कटिंग किया जाता है!

सबसे पहले यहां हम आपको फार्मूला बात देते है..

Tan(Half Degree) × OD

Tan(90°/2) × 200

Tan(45°) × 200

200 mm

cutback 200 mm आया है!

अब चलिए बताते है कि इसका मार्किंग कैसे करना है!

STEEL BEAM

सबसे पहले बीम में एक पॉइंट मारना है! और फिर उसका कटबैक का मार्किंग करना है! जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है!

STEEL BEAM

ये भी पढ़े.. IMPORTANT MEASUREMENT FOR FITTER

मार्किंग होने के बाद उसका cutting कर देना है! जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है!

STEEL BEAM

cutting होने के बाद इसको असेंबली कर देना है जैसा निचे फोटो में दिखाया है.

STEEL BEAM

तो इस तरीके से आप बीम को किसी भी डिग्री में cutting कर सकते है!

Beam Miter Cutting Formula

तो चलिए अब हम आपको बताते है की बीम का डिग्री कैसे चेक करना हैं मतलब की बीम को डिग्री में cutting करने के बाद अगर आपको डाउट लग रहा है की ये 45 डिग्री में है या नहीं तो कैसे चेक करना है, चलिए जानते है..

सबसे पहले बीम के ऊपर राइट एंगल रखना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है..

steel beam miter cutting

और उसके बाद राइट एंगल में 100 mm का मार्किंग करना है जैसे निचे दिखाया गया है..

ये भी पढ़े.. IMPORTANT SHORTCUT FOR FITTER & FABRICATOR

how to check beam degree

उसके बाद निचे बताये गए फार्मूला को यूज करना है!

Tan (degree) × A = B

Tan (45°) × 100 = B

1 × 100 = B

B = 100 mm.

अंसर निकलने के बाद इस तरीके से मार्किंग करना है..

any degree beam cutting formula

मार्किंग होने के बाद इसमें लाइन डोरी लगाना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है!

ये भी पढ़े.. IMPORTANT TOOLS FOR FITTER

ANY DEGREE BEAM CUTTING

लाइन डोरी लगाने के बाद टेप से चेक करना है अगर दोनों जगह का मेज़रमेंट बराबर आ रहा है तो इसका मतलब डिग्री सही है!

चेक करने का तरिका निचे फोटो में दिखाया गया है!

BEAM DEGREE CHECKING FORMULA ,Beam Miter Cutting Formula

ये भी पढ़े.. IMPORTANT QUESTIONS AND ANSWER FOR FITTER

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!