How to make flange

How to make flange

Friends आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की प्लेट का flange कैसे बनाया जाता है तो चलिए जानते है

how to make flange, flange formula, flange kaise banaye, fitter formula, fitterkipurijankari.com

तो सबसे पहले हम ये पता करेंगे की हमें flange बनाने के लिए हमें कितना mm चौड़ा प्लेट चाहिए !

अगर हम flange को एक ही पिस में बनायेंगे तो हमें 250 बाय 250 mm का प्लेट लेना होगा !

उसके बाद प्लेट के सेण्टर में एक पंच मारकर दिवाइडर को 125 mm पे set करना है और घुमा देना है अभी हमने flange का OD लेआउट कर लिया है !

उसके बाद हमें flange का ID का लेआउट करना है ID लेआउट करने के लिए दिवाइडर को 50 mm पे सेट करना होगा!

HOW TO MAKE FLANGE

और सेण्टर में रखकर घुमा देना है ID लेआउट हो जाने के बाद अब हमें PCD का लेआउट करना होगा

PCD का लेआउट करने के लिए दिवाइडर को 87.5 mm पे सेट करना होगा , दिवाइडर set करने के बाद PCD का लेआउट कर दे!

ID, OD तथा PCD का लेआउट होने के बाद अब हमें होल से होल की दुरी को निकालना होगा जिसे हम CHORD LENGTH कहते है!

How to make flange

ये भी पढ़े .. प्लेट से पाइप कैसे बनाए

 

ये भी पढ़े .. माईटर कैसे बनाए

How to make flange

तो CHORD LENGTH निकालने के लिए हम इस फोर्मुला का प्रयोग करेंगे ..

Sin (Half Degree) x PCD

तो सबसे पहले हम हाफ डिग्री निकाल लेते है उसके बाद हम CHORD LENGTH को निकालेंगे !

Degree = 360 / NUMBER OF HOLES

तो flange में 8 होल रखेंगे इसलिए 360/8 = 45 डिग्री होगा तो अगर इसका आधा करेंगे तो 22.5 डिग्री हो जायेगा!

तो चलिए अब हम CHORD LENGTH निकालते है,

CHORD LENGTH = Sin (Half Degree) x PCD

Sin ( 22.5) x 175 = 66.96 mm ये होल से होल की दुरी है!

आपको दिवाइडर में 66.96 mm सेट करना है और PCD पे मार देना है!

अगर आपको समझ में न आया हो तो आप निचे दिए गए विडियो को देख लीजिये!

 

Download Fitterkipurijankari App Now..

https://youtu.be/OgLNzL1n6HU

ये भी पढ़े ..Cone fabrication formula

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!