tools for fitter and fabricator

Tools for fitters and fabricators 2023

Tools for fitters and fabricators

fitter ke liye jaruri tools…

1. MEASUREMENT TAPE

ये भी पढ़े.. IMPORTANT MEASUREMENT

 

2. RIGHT ANGLE

right angle fitterkipurijankari

Tools for fitters and fabricators

ये भी पढ़े.. प्लेट का राईट एंगल कैसे निकाले

 

3. SPIRIT LEVEL

एक उपकरण जिसमें एक सील ग्लास ट्यूब होता है जो आंशिक रूप से अल्कोहल या अन्य तरल से भरा होता है, जिसमें एक हवा का बुलबुला होता है!

जिसकी स्थिति से पता चलता है कि सतह पूरी तरह से समतल है या नहीं!

साथ ही स्पिरिट लेवल की मदद से हम किसी भी वर्टीकल खड़ी चीज को चेक कर सकते है की वो बिलकुल 90 डिग्री में है या नहीं.

तथा इसके मदद से हम 45 डिग्री में एल्बो फिटिंग कर सकते है!

अगर आप स्पिरिट लेवल खरीदना चाहते है तो निचे चेक कर सकते है..

 

ये भी पढ़े.. Type of Pipe Support

 

4. HAMMER

एक हथौड़ा में एक सिर और एक हैंडल या शाफ्ट होता है। … इसका उपयोग किसी भी धातु को पीटने के काम में आता है! hammer के कई और प्रकार होते है जिनसे अलग अलग प्रकार के काम किये जाते है!

 

ये भी पढ़े.. Type of Hammer

 

5. PLUMB

इसका उपयोग किसी भी चीज का Vertically को चेक करने में किया जाता है! जैसे अगर कोई दीवाल सीधी है या नहीं !

Image result for plumB png

 

ये भी पढ़े.. Interview QnA

6. LINE DORI

इसका उपयोग किसी भी प्लेट में सीधा लाइन की मार्किंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है!

Image result for LINE DORI PNG

ये भी पढ़े..Pipe OD CHART

Tools for fitters and fabricators

7. WATER LEVEL TUBE

इसका उपयोग किसी ऑब्जेक्ट का लेबल को चेक करने के लिए किया जाता है !

Image result for WATER LEVEL TUBE PNG

ये भी पढ़े.. Y branch kaise banaye

Tools for fitters and fabricators

8. SPANNER SET

इसका उपयोग किसी भी नट या बोल्ट को खोलने या टाईट करने में किया जाता है!

ये भी पढ़े..SAFETY TOOLS for Worker

9. ADJUSTABLE SPANNER

Adjustable spanner की मदद से आप कई अलग-अलग साइज़ के नट या बोल्ट को आसानी से लूज या टाइट कर सकते है ! क्योंकि इसकी साइज Adjustable होती है!

ये भी पढ़े..Type of Flange

10. CUTTING SET

Image result for CUTTING SET

cutting set का इस्तेमाल इंडस्ट्री में किया जाता है इसकी मदद से किसी भी साइज़ के प्लेट का cutting किया जाता है!

इसमें ऑक्सीजन सिलिंडर और LPG सिलिंडर लगे होते है LPG का काम आग को जलाना जबकि ऑक्सीजन का काम प्रेसर से मेटल को काटने का होता है!

अगर आपको cutting set जलाना हो तो उसके लिए आप पहले थोडा सा lpg लूज करेंगे और फिर ऑक्सीजन को थोडा सा लूज करेंगे और लाइटर से स्पार्क करने पर चालु हो जायेगा!

किसी भी मेटल को काटने से पहले आप सेफ्टी उपकरण का इस्तेमाल जरुर करे!
जैसे सेफ्टी गोगल, लेदर का हैण्डग्लव्स, लेग गार्ड etc.

 

Download App Fitterkipurijankari 2.0

Tools for fitters and fabricators

 

Tools for fitters and fabricators

Related Posts

One thought on “Tools for fitters and fabricators 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!