20250102 050819

Types of Spanner – स्पानर के प्रकार

Spanner क्या है ? Types of Spanner – स्पानर के प्रकार

स्पानर एक हैण्ड टूल है जो नट बोल्ट तथा स्क्रू हेड (Screw head) को टाइट या ढीला करने के लिए प्रयोग किया जाता है !

जिसमे जबड़ा (Jaw) होता है! और यह एक सिरा (One end) या दो सिरे के साथ ओपनिंग (खुला मुहं का) या रिंग प्रकार का होता है !

यह ड्राप फोर्ज (Drop forged) उच्च टेंसाइल या एलॉय स्टील का बना होता है और मजबूती के लिए उष्मा उपचार किया जाता है !

 

Types of Spanner – स्पानर के प्रकार

1. ओपन-एंड स्पैनर (Open-End Spanner)

इसके भी दो प्रकार होते है —

(i) एक सिरे वाला ओपन एंड स्पानर (Single ended Spanner):

यह सामान्य उद्देश्य का स्पानर है!

एक सिरे वाला ओपन एंड स्पानर अधिकांशत मशीन टूल के साथ किसी विशेष उद्देश के लिए सप्लाई किये जाते है !

Types of Spanner - स्पानर के प्रकार

(ii) दोनों सिरे वाला ओपन एंड स्पानर (Double ended Spanner)

डबल एंडेड स्पानर एक स्टैण्डर्ड स्पानर है जिसमे दो विभिन्न साइज़ के ओपनिंग (खुला मुहं) होता है !

कुछ स्पानर क्रोम वनैडियम स्टील (Chrome Vanadium Steel) के बने होते है !

यह स्पानर 8 के सेट में उपलब्ध है नंबर 8 से 27 तक

  • 8×10
  • 9×11
  • 12×13
  • 14×15
  • 16×17
  • 18×19
  • 20×22
  • 24×27

27 mm साइज़ से बड़े ओपन एंड स्पानर भी मिलते है !

double ended spanner

2. रिंग स्पैनर (Ring Spanner)

इस प्रकार के स्पानर में एक रिंग बना होता है जिसमें 12 खांचे बना होता है, जिससे नट या बोल्ट का सिरा चारों तरफ से पकड़ा जाता है !

दोनों तरफ होल बनाया हुआ होता है और उसमे नट या बोल्ट के आकार का स्लॉट बनाया हुआ होता है जिससे उसमे नट या बोल्ट फिट बैठ सके इसमें नट या बोल्ट स्लिप होने का चांस बहुत कम होता है ओपन एंड स्पानर के मुकाबले!

इस प्रकार के स्पानर का उपयोग वहां होता है जहां नट के साइज के निकट घुमाने के लिए रुकावट हो तथा वहां ओपन एंड स्पानर का उपयोग संभव न हो !

ये 8 के सेट में मिलते है (8-27)

जैसे : 8×9, 10×11, 12×13, 14×15, 16×17, 18×19, 20×22, 24×27.

Types of Spanner - स्पानर के प्रकार, ring spanner

 

spanner के साइज़ तथा पहचान

मेंट्रिक साइज़ के नट, बोल्ट और  स्क्रू का स्पानर पर स्पानर के जा (जबड़ा) के ओपनिंग का  एक्रोस साइज़ mm में अंकित  होता है !

3. कंबीनेशन स्पैनर (Combination Spanner)

इस प्रकार के स्पानर में एक तरफ रिंग स्पानर जैसा ढांचा बनाया हुआ होता है जबकि दुसरे तरफ ओपन एंडेड स्पानर जैसा इसीलिए इसे कॉम्बिनेशन स्पानर बोला जाता है

Types of Spanner - स्पानर के प्रकार , fitterkipurijankari

ये भी पढ़े .. Hammer के प्रकार के बारे में जाने

4. एडजस्टेबल स्पैनर (Adjustable Spanner)

इस प्रकार के स्पानर को नट या बोल्ट के साइज़ के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है इसीलिए इसे एडजस्टेबल स्पैनर कहा जाता है! एडजस्टेबल स्पैनर में स्लिप होने का चांस ज्यादा होता है इसीलिए इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए !

Adjustable Spanner

5. पाइप स्पैनर (Pipe Spanner)

पाइप स्पैनर का भी इस्तेमाल नट या बोल्ट खोलने या कसने के लिए किया जाता है लेकिन इसकी ख़ास बात यह है की ये गोलाकार नट बोल्ट या पाइप को भी आसानी से खोल या कस सकता है!

20241230 043625

ये भी पढ़े … माइक्रोमीटर के बारे में जाने 

6. सॉकेट स्पैनर (Socket Spanner)

इसमें सोकेट जैसा खांचा बना होता है जिसके वजह से इसमें नट या बोल्ट स्लिप होने का खतरा कम हो जाता है, इसे सॉकेट स्पानर कहते है!

20250102 044334

 

7. टॉर्क स्पैनर (Torque Wrench)

टार्क स्पानर का काम भी किसी नट या बोल्ट को टाइट या लूज करने के लिए किया जाता है लेकिन टार्क स्पानर का ख़ास बात यह है की आप इसमें टार्क को अपने हिसाब से सेट करके टाइट या लूज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है!

टार्क स्पानर से किसी नट या बोल्ट को टाइट करते समय आप उसे मैन्युफैक्चरर के निर्देशानुसार ही टाइट कीजिये !

टार्क स्पानर का इस्तेमाल वाहनों के पहिये को टाइट करने या फिर इंजन में किसी कॉम्पोनेन्ट इंस्टालेशन करने में किया जाता है! क्यों की बिना टार्क स्पानर के नट या बोल्ट को टाइट करने से नट या बोल्ट ख़राब हो सक्ते है या फिर दुर्घटना होने का खतरा होता है !

टार्क स्पानर के तीन प्रकार होते है : Click Type, Digital Type, Beam Type.

20241230 044702

 

8. एलेन की (Allen Key)

एलेन की स्पानर का इस्तेमाल एलेन बोल्ट को खोलने या कसने के लिए किया जाता है ये L – आकर के होते है इसके दोनों तरफ हेक्सागोनल शेप में कट्टिंग किया हुआ होता है जिससे बोल्ट को लूज या टाइट किया जाता है!

20241230 045025

ये भी पढ़े : वर्नियर कैलिपर क्या होता है ?

9. हुक स्पैनर (Hook Spanner)

हुक स्पानर एक प्रकार का हैण्ड टूल है जिसका इस्तेमाल हुक संरचना जैसे बोल्ट या नट को खोलने या कसने के लिए किया जाता है

hook spanner fitterkipurijankari

 

Download App Fitter ki puri jankari Now

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!