types of file tool in hindi – रेती के प्रकार
रेती (File):
फिटिंग शॉप में प्रयोग होने वाला हैण्ड कटिंग टूल है, जिसके सहायता से जॉब पर से अनावश्यक धातु को छोटे छोटे कणों के रूप में काटकर हटाया जाता है, उसे फाइल कहते है !
फाइलिंग (Filling):
किसी भी जॉब से अतिरिक्त पदार्थ को हटाने की वह विधि है, जिसमें रेती का प्रयोग कटिंग टूल के रूप में प्रयोग किया जाता है, Filling कहलाता है !
फाइल को किस तरीके से पकड़ा जाता है?
रेती के भाग (Parts of File)
- टिप अथवा पॉइंट (Tip or Point) : रेती के सबसे आगे वाले भाग को टिप अथवा पॉइंट कहते है ! जो टैंग के बिलकुल विपरीत किनारा होता है !
- फेस अथवा साइड (Face or Side) : रेती का चौड़ा भाग जिसमे दांते कटे होते है उसे फेस अथवा साइड कहते है !
- एज (edge) : रेती का पतला भाग जिस पर समांनांतर दांते की इकहरी पंक्ति (single row) कटे होते है उसे एज कहते है !
- हील (Heel) : फेस का वह भाग जहां दांते नहीं कटे होते है , हील कहलाता है !
- टैंग (Tang) : रेती का संकरा (कम चौड़ाई वाला ) नुकीला पतला भाग जिसमे हैंडल फिट होता है उसे टैंग कहते है !
- सोल्डर (Shoulder) : रेती का मुड़ा हुआ भाग जो टैंग को बॉडी से अलग करता है शोल्डर कहलाता है ! या टैंग के दोनों तरफ बनी गोलाई वाला भाग को शोल्डर कहते है !
- हैंडल (Handle) : रेती को पकड़ने के लिए टैंग पर फिट किये जाने वाला भाग हैंडल कहलाता है !
- फेरुल (Ferrule) : धातु का छल्ला (मेटल रिंग) जो की हैंडल को क्रैक होने से बचाता है , फेरुल कहलाता है !
- रेती का लम्बाई (Length of File) : heel से tip की दुरी को रेती का लम्बाई कहा जाता है !
रेती किस मटेरियल का बना होता है ?
ये High Carbon Steel अथवा High Grade Cast Steel से बना होता है !
रेती के बॉडी वाला भाग को हार्ड एवं टेम्पर किया जाता है !
टैंग वाला भाग को हार्ड नहीं किया जाता है !
ये भी पढ़े : Types of Hammer in hindi – (हैमर के प्रकार )
रेती का वर्गीकरण (Classification of file):
रेती का कट (Cut of files) फाइल का वर्गीकरण निम्नलिखित आधार पर किया जाता है :
- लम्बाई के आधार पर जैसे : 150 mm, 200 mm, 250 mm , 300 mm
- आकृति के आधार पर जैसे : समतल , गोल, अर्धगोल रेती
- कट के अनुसार जैसे : सिंगल कट , डबल कट
- ग्रेड के अनुसार जैसे : रफ़ फाइल, स्मूथ फाइल
कट के अनुसार रेतीयों के प्रकार :
कट (Cut) – सभी फाइल के दांतों को रेती के फेस पर कट बनाकर बनाया जाता है !
फाइल में अलग अलग प्रकार के कट होते है !
विभिन्न कट की रेतियों से विभिन्न उपयोग होते है !
कट के प्रकार (Types of Cut):
रेती पर दांतों के कट के अनुसार फाइल 4 प्रकार के होते है :
- सिंगल कट फाइल (Single Cut File)
- डबल कट फाइल (Double Cut File)
- रास्प कट फाइल (Rasp Cut File)
- कर्वड कट फाइल (Curved Cut File)
1. सिंगल कट फाइल (Single Cut File) :
सिंगल कट रेती के फेस पर आर पार केवल एक ही दिशा में दांतों के कट की पंक्तिया बनी होती है !
दांते केंद्र रेखा से 60 डिग्री कोण पर बनाए जाते है !इस रेती से रेती के कट के चौड़ाई के बराबर चिप काटी जा सकती है !
सिंगल कट रेती से मुलायम धातु जैसे – पीतल , एल्युमीनियम, कांसा तथा ताम्बे को काटने में उपयोग होता है !
सिंगल कट वाला रेती डबल कट रेती के भाँती तेजी से स्टाक को नहीं हटा पाती लेकिन इससे सतह परिष्करण (Surface Finish) काफी अच्छा से होता है !
2. दोहरा कट रेती (Double Cut File):
डबल कट के रेती में दांतों की दो पंक्तिया आपस में विकर्ण के रूप में (एक दुसरे के विरोधी दिशा में) होते है !
दांतों की प्रथम पंक्ति को ओवर कट कहते है , तथा ये 70 डिग्री के कोण पर काटा जाता है !दुसरा कट इसके विकर्ण पर होता है जिसे 51 डिग्री पर बनाया जाता है तथा इसे अप कट कहा जाता है !
इस प्रकार की रतियाँ सिंगल कट वाली रेती के अपेक्षा शीघ्रता से स्टाक को हटाती है !
3. रैस्प कट रेती (Rasp Cut File):
रैस्प कट रेती में अलग अलग तेज तथा नुकीले दांत एक रेखा में बने होते है !
यह लकड़ी, चमड़ा तथा अन्य मुलायम पदार्थों को रेतने में उपयोगी होते है !
यह रेती केवल अर्धगोलाकार आकार में मिलते है !
4. वक्राकार कट रेती (Curved Cut File) :
इस प्रकार के रेती से गहरी कर्तन क्रिया (Deep Cutting) होती है
तथा ये मुलायम धातु जैसे एल्युमीनियम ,टिन,ताम्बा तथा प्लास्टिक आदि को रेतने में प्रयोग होता है!
वक्राकार रेती केवल चपटे आकार में मिलते है !एक निश्चित प्रकार के कट वाले रीतियों का चयन रेतने वाले पदार्थ पर निर्भर होता है !
सिंगल कट की रेती मुलायम धातु को रेतने के लिए उपयोगी होता है, लेकिन कुछ विशेष फाइल जैसे आरी तेज करने वाला रेती भी सिंगल कट में होता है !
रेती का वर्गीकरण (Classification of File):
रेती का ग्रेड : रेती का लम्बाई रेती का वर्गीकरण ग्रेड के अनुसार रेती में दांतों के बिच के अंतराल (pitch) को रेती कहते है !
या रेती के ग्रेड को उसके दांतों के बिच दुरी द्वारा निर्धारित किया जाता है!
ग्रेड मीट्रिक पद्धति में प्रति वर्ग सेंटीमीटर (प्रति वर्ग 10 mm ) में दांतों की संख्या बतलाता है !
ग्रेड के अनुसार रेती के प्रकार:
- रफ़ फाइल (Rough File)
- बास्टर्ड फाइल (Bastard File)
- सेकंड कट फाइल (Second Cut File)
- स्मूथ फाइल (Smooth File)
- डेड स्मूथ फाइल (Dead Smooth File)
1. रफ़ फाइल (Rough File):
रफ़ रेती का प्रयोग अधिक मात्रा में धातु को शीघ्रता से हटाने के लिए किया जाता है !
इसका अधिकतर प्रयोग मुलायम धातु की कास्टिंग (ढलाई किया हुआ) से बने खुरदुरे को (rough edge) को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है !
2. बास्टर्ड फाइल (Bastard File):
बास्टर्ड फाइल ऐसी स्थितियों में प्रयुक्त की जाती है जहां भारी मात्रा में पदार्थ को हटाना हो!
3. सेकंड कट फाइल (Second Cut File):
सेकंड कट फाइल का उपयोग धातुओं पर अच्छी फिनिश देने के लिए होता है !
यह कठोर धातुओं (hard metal) को रेतने के लिए उत्तम होता है !
यह जॉब को परिस्कृत साइज़ (Finishing Size) के निकट लाने के लिए उपयोग होता है !
4. स्मूथ फाइल (Smooth File):
चिकनी रेती का उपयोग कम मात्रा में पदार्थ को हटाने तथा अच्छा परिष्करण (finish) देने के लिए उपयोग किया जाता है !
फाइल का लम्बाई | Rough | Bastard | Second Cut | Smooth Cut | Dead Smooth |
150 mm | 8 | 13 | 17 | 24 | 33 |
200 mm | 7 | 11 | 16 | 22 | 31 |
250 mm | 6 | 10 | 15 | 20 | 30 |
350 mm | 5 | 9 | 14 | 19 | 28 |
Table 1 में देखा जा सकता है की फाइल के पंक्तियों (Row) में दांतों की संख्या फाइल के लम्बाई के अनुसार बदल जाती है !
ये भी पढ़े .. ITI फिटर टूल लिस्ट PDF
5. डेड स्मूथ फाइल (Dead Smooth File)
अति चिकनी रेती का उपयोग उच्च परिष्करण श्रेणी (high degree of finish) के साथ-साथ सही साइज़ प्राप्त करने के लिए किया जाता है !
अधिकतर उपयोग की जाने वाली रेतिया – बास्टर्ड , सेकंड कट , चिकनी (smooth ) और अति चिकनी रेती (dead smooth file )है !
इन ग्रेडों की सिफारिश BIS (व्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड) द्वारा की गई है!
एक ही ग्रेड के विभिन्न साइज़ के रेतियों में दांतों के साइज़ अलग-अलग होते है !लम्बे रेती में दांत मोटे होते है !
भारतीय मानक के अनुसार File के ग्रेड में दांतों की संख्या 10 mm लम्बाई में (प्रति सेंटीमीटर में दांतों की संख्या)
रेती का वर्गीकरण लम्बाई के आधार पर :
किसी रेती की लम्बाई उसके टिप से हील के बिच की दुरी होती है !
आकर (Size):साधारण रेती का लम्बाई 100 से 450 mm तक होता है !
जैसे : 100 , 125, 150, 200, 250, 300, 350, 400 , 450 mm आदि !
आकृति के आधार पर रेती के प्रकार :
विभिन्न रूपरेखाओं (profiles) को रेतने और फिनिशिंग करने के लिए अलग अलग आकार की रेतियों का प्रयोग किया जाता है!
रेती का आकार उसके अनुप्रस्थ काट (cross-section) द्वारा वर्णित किया जाता है !
ये भी पढ़े .. डायल गेज क्या होता है ?
विभिन्न आकार के रेतियों का प्रकार :
- चपटी / समतल रेती (Flat File)
- दस्ती रेती (Hand File)
- वर्ग रेती ( Square File)
- गोल रेती ( Round File)
- अर्धगोल रेती ( Half Round File)
- त्रिभुजाकार रेती (Triangle File)
- चाक़ूधार रेती (Knife-edge File)
1. Flat File (समतल रेती)
- इसका अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) आयताकार होते है !
- इसका दो तिहाई लम्बाई तक चौड़ाई के समान्तर होता है तथा उसके बाद आगे का भाग पॉइंट के तरफ टेपर में होता है !
- इसके फेस पर दोहरा कट (double cut) तथा कोर edge पर single cut के दांते होते है!
- यह बाहरी एवं आंतरिक सतहों को रेतने एवं फिनिशिंग करने के लिए उपयोगी है!
2. Hand File (दस्त रेती)
- अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) में यह रेती फ्लैट फाइल के तरह होती है !
- इसका चौड़ाई पुरे फाइल में समान्तर होती है !
- इसके face पर दोहरा कट (double cut) होते है !
- इसके एक कोर (edge) पर एकहरा कट (Single Cut) तथा दुसरा सुरक्षित कोर (safe edge) होता है !
- इसके एक कोर सुरक्षित होने के कारण इसका प्रयोग पहले से 90 डिग्री में finished की गई सतहों को रेतने के लिए किया जाता है !
- Flat File सामान्य उद्देश्य की फाइल है और यह सभी ग्रेड में उपलब्ध है !
- Hand File, Right Angle (90 डिग्री) में फिनिशिंग के लिए विशेष रूप से उपयोग किया जाता है!
3. Square File (वर्ग रेती)
- वर्ग रेती का अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) वर्गाकार होता है !
- इसका इस्तेमाल वर्गाकार छिद्र (square hole) आंतरिक वर्गाकार कोना , आयताकार छेद्, चाभी घाट (key-way) तथा स्प्लाइंस (splines) रेतने के लिए किया जाता है !
4. Round File (गोल रेती)
गोल रेती का अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) वृताकार होता है!
इसका प्रयोग वृताकार होल को बड़ा करने एवं फिलेट दार (Fillets) रूप रेखाओं को रेतने में होता है!
ये भी पढ़े .. माइक्रो मीटर क्या होता है ?
5.Half Round File (अर्धगोल रेती)
- अर्ध गोल रेती का आकार किसी वृत्त के खंड (segment) के तरह होते है !
- आंतरिक वक्राकार सतहों को रेतने में इसका इस्तेमाल किया जाता है !
6.Triangular File (त्रिभुजाकार रेती)
- इस रेती का अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) त्रिभूजाकर होता है !
- कोनो (corners) और 60 डिग्री से अधिक कोण को रेतने में इसका इस्तेमाल किया जाता है!
7. चाकुधार रेती (Knife edge File)
- चाकुधार रेती का अनुप्रस्थ काट (Cross-Section) नुकीला जैसा होता है !
- इसका इस्तेमाल संकरे खांचो एवं 10 डिग्री से अधिक के कोनो कोणों को रेतने के लिए किया जाता है !
- सभी रेतियों का एक-तिहाई लम्बाई टेपर होता है हैण्ड फाइल को छोड़कर .
- ये इकहरे (Single Cut) एवं दोहरे कट (Double Cut) दोनों में उपलब्ध होते है !
- वर्ग (Square) , गोल (Round) या अर्धगोल (half Round) और त्रिभुजाकार रेती प्रायः 100/150/200/250/300/ और 400 mm लम्बाईयों में उपलब्ध होते है!
- ये बास्टर्ड , सेकंड कट तथा चिकने ग्रेडो में बनाई जाती है !
Specification of File (रेती का विशेष वर्णन) :
विभिन्न उपयोग के लिए रेतियों को विभिन्न प्रकार तथा ग्रेड में बनाया जाता है
रेती का स्पेसिफिकेसन उसके–
(i) लम्बाई जैसे – 100/125/150/200/300/350/400,450 mm में उपलब्ध है !
(ii) कट जैसे – Single/Double/Rasp/Curved Cut में उपलब्ध है !
(iii) ग्रेड – Rough, Bastard, Second Cut, Smooth, Dead Smooth File.
(iv) आकार – Flat /Hand / Square / Round / Half Round/ Triangle/ Knife Edge File में उपलब्ध है !
Example: File 200 mm, Flat , Smooth, Single Cut File .
Download App Fitterkipurijankari Now