types of steel and their uses

different Types of steel and their uses hindi

आज मैं आपको बताऊंगा different Types of steel and their uses hindi में – 

स्टील क्या होता है?

आयरन और कम मात्रा में कार्बन का मिश्रण को स्टील कहते है!

स्टील कितने प्रकार के होते है?

स्टील चार प्रकार का होता है:

  1. कार्बन स्टील (Carbon Steel)

  2. एलॉय स्टील (Alloy Steel)

  3. स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel)

  4. टूल्स स्टील (Tool Steel)

 

different Types of steel and their uses hindi

 

 

1. CARBON STEEL क्या होता है?

कार्बन स्टील को बनाने के लिए आयरन और कार्बन दोनों मिक्स किया जाता है!
इसमें कार्बन की मात्रा  पॉइंट 1.5% तक होता है!
जिसको हम CS बोलते हैं!

कार्बन स्टील के प्रकार :

Low Carbon Steel

Medium Carbon Steel

High Carbon Steel

 

Low Carbon Steel :

इसमें कार्बन की मात्रा 0.15% से 0.30% मौजूद होती है!

इसमें नमी मौजूद होती है और ये मुलायम भी होते है!

इसका प्रयोग स्टील स्ट्रक्चर, बिल्डिंग बनाने में, ब्रिज बनाने में, बॉयलर, ट्यूब्स etc में इस्तेमाल किया जाता है!

Vernier Caliper के बारे में जाने 

Medium Carbon Steel :

इसमें कार्बन की मात्रा 0.30% से 0.60% तक मौजूद होती है!

Medium carbon steel Low carbon steel के मुकाबले में ज्यादा मजबूत होते है!

इसमें नमी भी कम होते है लो कार्बन स्टील के मुकाबले में इसका उपयोग प्रेशर वेसल , बॉयलर drum , फोर्जिंग shaft , hammer बनाने में किया जाता है!

 

High Carbon Steel :

इसमें कार्बन की मात्रा 0.60% से 1.5% तक मौजूद होती है!

High Carbon Steel मे मशीनिंग का काम ज्यादा नहीं कर सकते है!

इसका उपयोग स्प्रिंग, चाकू, ड्रिल, lathe tools, die, screw drivers, piston ring बनाने में किया जाता है!

2. ALLOY STEEL क्या होता है?

इसमें आयरन और एलॉय एलिमेंट होता है जैसे की निकल क्रोमियम और अलमुनियम इसका मिश्रण होता है
मतलब मिश्र धातु को ही एलॉय स्टील कहते है!

इसमें कार्बन के अलावा और भी बहुत सारे एलिमेंट को मिलाया जाता है जो की इसके प्रॉपर्टी को इंप्रूव कर सके, बेहतर रिजल्ट के लिए आमतौर पर एलॉय स्टील कार्बन स्टील के तुलना में बहुत ही अच्छा होता है इसमें मजबूती तथा लचीलापन भी ज्यादा होती है कार्बन स्टील के मुकाबले में!

इसका उपयोग अधिकतर स्ट्रक्चरल कंपोनेंट , ऑटोमेटेड एप्लीकेशंस, केमिकल प्रोसेसिंग, pipes बनाने में तथा पावर जनरेटिंग इक्विपमेंट में किया जाता है!

Micro Meter के बारे में जाने 

3. STAINLESS STEEL किसे कहते है?

स्टेनलेस स्टील को बनाने के लिए इसमें 10-20% तक क्रोमियम मिलाया जाता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है!

ये भी iron based alloy है! इसमें लगभग 11% तक क्रोमियम होता है जो की iron को जंग लगने से बचाता है,ये गर्म करने से इसका ज्यादा नुकसान भी नही होता है

इसका उपयोग बर्तन बनाने में किया जाता है तथा मेडिकल उपकरण बनाने में इसका उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग कटिंग टूल बनाने में भी किया जाता है तथा इसका उपयोग फूड प्रोसेसिंग में भी किया जाता है!

इसका उपयोग केमिकल स्टोरेज टैंक बनाने में प्रयोग किया जाता है तथा इसका उपयोग ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर जंग नहीं लगना चाहिए!

इसका मेंटेनेंस खर्च भी बहुत कम होती है!

4. TOOL STEEL क्या होता है?

टूल स्टील को TS भी बोला जाता है इसमें Tungsten Molybdenum Cobalt और Vanadium की मात्रा रहता है

जिससे इसकी हिट रेसिस्टेंस को और इसकी ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाया जा सके!

ये भी कार्बन और एलॉय स्टील का ही एक परिवार है और इसमें कठोरता जैसे विशेषताएं होती है ये बहुत कठोर होता है!

इसमें एलॉय का मिश्रण इस प्रकार किया जाता है जिससे ये ज्यादा से ज्यादा तापमान पर भी खराब न हो सके

टूल स्टील में कार्बाइड बनाने वाले तत्व मौजूद होते है! जैसे की क्रोमियम , वेनेडियम , मोलिबेडनम और टंगस्टन इत्यादि! 

Download App Fitterkipurijankari

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!