scaffolding related q n a

Scaffolding Safety Interview Question Answer in hindi 2023

Table of Contents ..HIDE..

Scaffolding Safety Interview Question Answer

 

स्कैफोल्डिंग क्या होता है ?

  • स्कैफोल्डिंग एक टेंपररी स्ट्रक्चर है जिसकी मदद से वर्कर्स को ऐक्सेस प्रोवाइड किया जाता है काम करने के लिए या फिर मटेरियल सपोर्ट के लिए भी इसका यूज़ किया जाता है

scaffolding, Scaffolding Safety Interview Question Answer

Scaffolding के पार्ट्स कोन कोन से है?

  • बेस प्लेट (Base Plate)
  • सोल प्लेट (Sole Plate)
  • लेजर्स (Ledgers)
  • ट्रांसोम (Transoms)
  • ब्रेसिंग (Bracing)
  • कप्लर्स (Couplers)
  • वर्किंग प्लेटफार्म (Working Platform)
  • टू बोर्ड (Toe Board)
  • गार्ड रेल (Guard Rail)
  • मिड रेल (Mid Rail)
  • टॉप रेल (Top Rail)
  • लैडर (Ladder)
  • स्काफ्फोल्ड (Scaffold)
  • प्लांक (Plank)
  • फाल्स अपराइट (False Upright)
  • सेल्फ क्लोजिंग ड्राप बार (Self Closing Drop Bar)

Scaffolding Safety Interview Question Answer

ब्रेसिंग के कितने प्रकार होते हैं?

  • क्रॉस ग्रेसिंग (Cross Bracing)
  • नी ब्रेसिंग (Knee Bracing)
  • प्लेन ब्रेसिंग (Plane Bracing)
  • स्वे ब्रेसिंग (Sway Bracing)

Scaffolding Safety Interview Question Answer

सेफ्टी नेट कितने प्रकार के होते हैं?

सेफ्टी नेट टोटल दो प्रकार के होते है,

  • जिसमें पहली सेफ्टी नेट मैन को अरेस्ट करने के लिए बनाई जाती है
  • और दूसरी जो सेफ्टी नेट है वो मटेरियल को अरेस्ट करने के लिए बनाई जाती है।
  • तो सबसे पहले जानते हैं की मैन के लिए जो सेफ्टी नेट प्रोवाइड की जाती है उसका जो होल का डाया होता है वो 100 mm होता है और उसका जो रोप होता है वो 8 mm का होता है
  • और जो मटीरीअल अरेस्ट करने के लिए सेफ्टी नेट का इस्तेमाल करते हैं, उस सेफ्टी नेट का होल का जो डाया होता है वो 25 होता है और जो आउटलाइन रोप होता है, वो 12 mm का होता है।

Scaffolding Safety Interview Question Answer

क्या आपको पता है कि जो गिन विल होती है उसका प्लैटफॉर्म से कितना डिस्टेंस होता है?

  • 750 mm

Scaffolding Safety Interview Question Answer

क्या आपको पता है कि जब भी आप scaffolding बनाते हो, उस वक्त जो दो प्लैंक होती है, उन दोनों के बीच में कितनी गैप होना चाहिए?

  • 50 mm

Scaffolding Safety Interview Question Answer

क्या आपको पता है की टू बोर्ड का साइज क्या होता है?

  • 150 mm

Scaffolding Safety Interview Question Answer

क्या आपको पता है की जो सोल प्लेट होता है उसका साइज क्या होता है?

  • 300 X 300 X 6 mm

Scaffolding Safety Interview Question Answer

क्या आपको पता है की बेस प्लेट का साइज क्या होता है?

  • 150 X 150 X 6 mm

 

स्कैफोल्डिंग के प्रकार:

  • इनडिपेंडेंट स्कैफोल्डिंग
  • बर्डकेज स्कैफोल्डिंग
  • कैंटीलीवर स्कैफोल्डिंग
  • हैंगिंग स्कैफोल्डिंग जिसे सस्पेंडेड स्कैफोल्डिंग भी कहते हैं।
  • मोबाइल टॉवर स्कैफोल्डिंग
  • पैटेन्टेड स्कैफोल्डिंग
  • क्रिस्टल स्कैफोल्डिंग

 

कपलिंग होता क्या है?

  • स्कैफोल्डिंग में सबसे इम्पोर्टेन्ट इक्विपमेंट है  कपलिंग का जो इस्तेमाल है वो एक पाइप से दूसरी पाइप को कनेक्ट करने के लिये या फिर स्ट्रक्चर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

 

couplers कितने प्रकार के होते हैं ?

  • तो सबसे पहले है सिंगल कपलर (single coupler) यानी की पुटलॉग कपलर (put log coupler)
  • BRC यानी की बोर्ड रिटेंशन कपलर (Board Retention Coupler)
  • डबल कपलर, (double coupler) जिसे राइट ऐंगल कपलर(right angle coupler) भी कहा जाता है। यानी कि जिसे फिक्स Clamp भी कहते हैं।
  • Swivel कपलर यानी कि जिसे चालू क्लैमप भी कहते हैं।
  • ग्रिडर कपलर (girder coupler) जिसे बीम क्लैमप (beam clamp) भी कहा जाता है।
  • लैडर कपलर (ladder coupler)।
  • स्लीव कपलर (sleeve coupler) जिसे हम बॉक्स clamp (box clamp) भी कहते हैं।
  • जॉइंट पिन ( joint pin)

 

स्कैफोल्डिंग ऐक्टिविटी के बाद हमें कौन से हजार्ड का सामना करना पड़ता है और उसमें क्या हजार्ड होते हैं?

  • falls from elevation यानी एलिवेशन से गिरने का खतरा
  • scaffold collapse पूरी की पूरी scaffold जो है वो गिर सकती है।
  • bad planking  यानी की जो planks है, अगर आपने बराबर नहीं रखे हैं तो भी वो एक hazard है।
  • falling of material कोई भी चीज़ scaffolding के ऊपर से नीचे गिर सकती है
  • falling of tools कोई भी लूज़ मटिरीअल या फिर टूल्स अगर आप यूज़ कर रहे हो तो वो भी टूल्स ऊपर से नीचे गिरने का खतरा है।
  • loose soil अगर मिट्टी लूज़ है और उसके ऊपर अगर आप स्कैफोल्ड बना रहे हों तब भी वो scaffold गिरने का खतरा है यानी की लूज साइल जो है वो एक हाजार्ड है।
  • excavation near the scaffold यानी की जहाँ पर भी scaffold खड़ी की गई है उसके नजदीक अगर मान लो कोई excavation होता है। तो उस excavation से उस वो scaffold गिरने का खतरा है यानी की excavation near the scaffold ये एक हाजार्ड है
  • incompetent scaffolder यानी की जो उसके फ़ोल्डर नहीं है जिसको उस काम के बारे में जानकारी नहीं है उसके अलावा अगर मान लो दूसरा कोई person scaffolding का काम करता है जिसके पास उसकी competency नहीं है वो भी एक खतरा है यानी की इनकम्पेटेंस scaffolder

 

Scaffolding के वक्त कौन सी प्रिकॉशन्स लेने की आपको जरूरत है?

  • तो सबसे पहले देखते है की protection from fall यानी की गिरने से बचने के लिए आपको क्या करना है तो गिरने से बचने के लिए आपको सबसे पहले गार्ड रेल लगानी है
  • तो गार्ड रेल में क्या क्या आता है तो toe board आते है मिड rail आते हैं, टॉप रेल आते हैं। इस प्रकार आपको गाड रेल करना है ताकि कोई भी प्रशंस कों ऊपर से नीचे गिरने से आप बचा सको।
  • और सेकंड आता है personal fall arrest system उसमे आता है anchorage यानी की आप जहा पर काम कर रहे हो उसका एंकरिंग पॉइंट सही होना चाहिए।
  • आप जहाँ पर भी scaffolding का काम कर रहे हो उसके लिए प्रॉपर लाइफ लाइन होनी चाहिए ताकि आप अपना फुल बॉडी हार्नेस उसमें हैंग कर सको।

 

स्कैफोल्डिंग सिस्टम में कौन से टैग का इस्तेमाल होता है और हर टैग का क्या मीनिंग है?

  • scaffolding ऐक्टिविटी के वक्त टोटल तीन टैग का इस्तेमाल होता है
  • एक है ग्रीन, दूसरा है येलो और तीसरा है रेड
  1.  ग्रीन टैग का ये मीनिंग होता है कि सेफ फॉर यूज़ यानी की जो भी scaffolding को ग्रीन टैग लगा हुआ है। वो scaffold सेफ है और वो काम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. येलो येलो टैग का मीनिंग ये होता है कि उस scaffold में कुछ मॉडिफिकेशन करना है और उस ये लो टैग में केवल स्कैप फ़ोल्डर पर्सन ही काम कर सकते हैं जो कम्पीटेंट पर्सन्स है।
  3. रेड टैग यानी की कोई भी scaffold इरेक्शन करने से पहले हमें रेड टैग डालना पड़ता है ताकि जो भी ऑथोराइज्ड पर्सन से या कम्पीटेंट पर्सन हैं वहीं उसके ऊपर काम कर सकें। जब तक स्कैफोल्ड कंप्लीट नहीं हो जाती उसके अलावा दूसरा कोई भी पर्सन्स उसके फुल के ऊपर काम नहीं कर सकता।

 

स्कैफोल्डिंग का इंस्पेक्शन किस प्रकार किया जाता है और उसमें क्या क्या पॉइंट जो है वो आपको चेक करना बहुत ही जरूरी है?

  • तो सबसे पहले आपको चेक करना है की जो भी scaffold जहाँ पर बनायी है उसका ग्राउंड लेवल किस कंडीशन्स का है। वो आपको चेक करना है और इन्शुर करना है की उसका जो ग्राउंड लेवल है वो सॉलिड फॉर्म होना चाहिए और प्रॉपर्ली लेवल कंडीशन्स में होना चाहिए।

 

  • फिर सेकंड आपको चेक करना है उसका सोल प्लेट यानी की इंस्पेक्शन के दौरान आपको देखना है की उसका सोल प्लेट साइज़ क्या है? सोल प्लेट का एक स्टैन्डर्ड साइज आता है वो होता है 300 X 300X 6 mm का होता है!

 

  • यानी की उसका length जो है वो 300 mm का होता है। width जो है वो 300 mm का होता है और हाइट जो है वो 6 mm की होती है। तो ये जो है ये सोल प्लेट का स्टैन्डर्ड साइज होता है, उस प्रकार आपको उसको चेक करना है।

 

  • फिर आपको देखना है की उसका जो बेस प्लेट है उसको आपको चेक करना है। उसमें भी आपको ये चेक करना है की वो जो बेस प्लेट है वो डायरेक्ट जमीन पर नहीं होना चाहिए। वो सोल प्लेट के ऊपर होना चाहिए और उस बेस प्लेट का जो साइज है वो 150 बी 150 बी 6 mm का होना चाहिए।

 

  • यानी की उसकी जो लेंथ हैं वो 150 mm होना चाहिए। width जो है वो 150 होना चाहिए और उसकी जो हाइट है वो 6mm होना चाहिए। फिर आपको चेक करना है की उसका जो स्टैन्डर्ड है वो अच्छी कंडीशन्स में है की नहीं है और वो जो स्टैन्डर्ड है वो लेवल है की नहीं है वो भी आपको चेक करना है।

 

  • फिर आपको देखना है की जो भी लेज़रस वहाँ पर लगाया गया है वो प्रॉपर्ली क्लैंप है की नहीं है वो भी आपको देखना है। फिर आपको देखना है की जो भी transom वहाँ पर यूज़ किए गए हैं वो जो transoms है वो अच्छी कंडीशन्स में है और वो प्रॉपर्ली जो  है वो उसको टाइट किया गया है।

 

  • फिर आपको देखना है कि जो भी कप्लर्स वहाँ पर इस्तेमाल किए गए हैं वो कहीं पर लूज़ तो नहीं है, वो भी आपको देखना है और इन्शुर करना है की वो जो सारे कप्लर्स है वो टाइट किए गए हैं।

 

  • फिर आपको देखना है की जो भी planks वहाँ पर इंस्टॉल किए गए हैं, वर्किंग प्लैटफॉर्म के लिए यानी कि जिसे हम बोर्ड भी कहते हैं तो वो अच्छी कंडीशन्स में है और वो जो वर्किंग प्लैटफॉर्म है वो टोटली कवर किया गया है और वो जो प्लैन्स हैं उनके बीच में ज्यादा गैप नहीं होनी चाहिए

 

  • ताकि उनमें से कोई भी जो टूल्स है वो नीचे गिर ना सके। फिर उसके बाद आपको inspect करना है टू board को यानी की उस वर्किंग प्लैटफॉर्म में toe board अवेलेबल है क्या? वो आपको insure करना है और वो जो टू बोर्ड है उसका जो हाइट है वो सिक्स इंच होना चाहिए। यानी की 150 mm उसका हाइट होना चाहिए।

 

  • फिर उसके बाद आपको देखना है कि जो भी guardrails वहाँ पर लगाया गया है, जो स्टैन्डर्ड उसकी हाइट है वो मेनटेन की गई है। guard rail को टॉप rail भी कहते है और टॉप रेल की जो हाइट है वो होती है 950 mm से लेकर 1200 mm तक। तो वो जो हाइट है वो वहाँ पर मेनटेन है की नहीं है। वो आपको चेक करना है

 

  • फिर आपको इंस्पेक्ट करना है midrail का यानी की जो midrail है वो 450 से लेकर 600 mm तक उसकी हाइट मेंटेन की गई है कि नहीं है, वो भी आपको उसमें चेक करना है। फिर उसके बाद आपको inspect करना है लैडर का और आपको उसमें चेक करना है की वो जो लैडर है वो 75 डिग्री में मेनटेन किया है की नहीं किया वो आपको चेक करना है। साथ ही मैं आपको देखना है की उसका जो ratio है वो 4:1 है की नहीं है।

 

  • फिर उसके बाद आपको ये भी ध्यान में रखना है की लैडर का जहाँ पर लैंडिंग प्लैटफॉर्म है, उससे उसकी जो हाइट है वो मिनिमम वन मीटर ऊपर होना चाहिए और मिनिमम उसमें तीन steps होना चाहिए ताकि जब भी उसका इस्तेमाल आप करो तो ऊपर से जब कोई भी persons नीचे आये या फिर नीचे से कोई भी पर्सन अगर ऊपर जाए तो वो इजली उस लैडर का इस्तेमाल करें और वो सेफ्ली उस प्लैटफॉर्म पर रिच हो सके। तो ये जो सारे पॉइंट्स जो है, जो हमने यहाँ पर देखे है, वो अगर अच्छे से इन्स्टॉल किया गया है तभी वहाँ पर ग्रीन टैग लगेगा और ये जो ग्रीन टैग है,

 

  • ये scaffolding inspector के द्वारा ही दिया जाता है और वही एक ऑथोराइज्ड पर्सन है जो scaffolding को चेक करेगा और फिर उसके अनुसार वहाँ पर टैग पुट अप करेगा यानी की उसे status of tag कहते हैं। आपको और एक बात यहाँ पर ध्यान में रखनी हैं कि स्कैफोल्डिंग इन्स्पेक्टर के अलावा कोई भी इम्प्लॉई, उसके फोल्डिंग में टैग डालने के लिए ऑथोराइज्ड नहीं होता है।

 

किस कंडीशन में स्कैफोल्डिंग का इरेक्शन आप नहीं कर सकते हो?

  • अगर मौसम का कंडीशन अगर अच्छा न हो जैसे कि स्ट्रॉंग wind हो या फिर rain हो, उस कंडीशन में स्कैफोल्डिंग का इरेक्शन नहीं करना है।
  • ग्राउंड अगर स्टेबल ना हो उस कंडीशन में भी scaffolding का इरेक्शन नहीं करना है।
  • live इलेक्ट्रिकल लाइन से अगर safe clearance ना हो तब भी scaffolding को इरेक्ट नहीं करना है!
  • परमिट अगर अवेलेबल ना हो उस कंडीशन में भी स्कैफोल्डिंग कोई erect नहीं करना है।
  • सर्टिफाइड scaffold या फिर सुपरवाइजर वहाँ पर अवेलेबल ना हो तो उस कंडीशन में भी स्कैफोल्डिंग को erect नहीं करना है।

 

स्कैफोल्डिंग प्लैटफॉर्म में adjacent plank की मिनिमम ओवर्लैपिंग कितनी होनी चाहिए?

  • 12 inch से कम ओवर्लैपिंग नहीं होनी चाहिए।

 

गार्ड रेल सिस्टम यानी की क्या होता है?

  • तो उसके लिए आपको ये आन्सर देना है की सर गार्ड रेल सिस्टम यानी की ये एक बैरियर होता है जिसमें टॉप रेल मिड रेल toe गार्ड और वर्टिकल अपराइट होते हैं जो प्रिवेंट करता है। स्कैफोल्डिंग प्लैटफॉर्म के ऊपर आदमी को नीचे गिरने से या फिर मटेरियल को नीचे गिरने से

 

टू बोर्ड क्या होता है?

  • toe board यानी की ऐसा barrier होता है जो प्लैटफॉर्म के sides को सिक्योर करता है और उस प्लैटफॉर्म को वो गार्ड के जरिए secure करता है और वो जो गार्ड है वो मटेरियल फॉल होने से tools को fall होने से या फिर अदर जो भी ऑब्जेक्ट है उसको fall होने से बचाता है।

 

toe board की मिनिमम हाइट कितनी होनी चाहिए?

  • 4 inches होनी चाहिए।

 

प्लैटफॉर्म से टॉप रेल जो है उसकी हाइट कितनी होनी चाहिए?

  • टॉप रेल की जो हाइट है वो प्लैटफॉर्म से 38 से लेकर 45 इंचेस तक होनी चाहिए।

 

scaffold के ऊपर जो access के लिए लैडर प्रोवाइड की जाती है तो उसकी क्या रिक्वायरमेंट होती है?

  • स्कैफोल्डिंग प्लैटफॉर्म जो है उसकी अगर हाइट दो फिट से ऊपर है या फिर कम है, लेकिन वहाँ पर पॉइंट ऑफ ऐक्सेस नहीं है तो उस कंडीशन में ऐक्सेस प्रोवाइड कराना है और जब हम ऐक्सेस के लिए लैडर का इस्तेमाल करते हैं तो हमें देखना होता है की उस लैडर मे बॉटम का जो rung है, उसकी जो हाइट है वो 24 इंच के ऊपर नहीं होनी चाहिए।

 

  • लैडर को आपको करेक्ट ऐंगल में प्लेस करना है, जैसे की 75 डिग्री उसका जो ऐंगल है, लैडर को आपको दोनों साइड से tie करना है लेकिन उसके rung के साथ उसको टाइ नहीं करना है। फिर उसके बाद आपको सुनिश्चित करना है की जो लैडर है वो वन मीटर safe डिस्टैन्स में extend होनी चाहिए लैन्डिंग स्टेज से या फिर लैंडिंग प्लैटफॉर्म से फिर उसके बाद आपको देखना है की लैडर में कोई भी डैमेज नहीं होना चाहिए या फिर वो जो लैडर है वो पेंटेड नहीं होनी चाहिए और फिर उसके बाद लैडर के जो भी ऐक्सेस है उसमें टैग होना चाहिए तो ये जो सारी रिक्वायरमेंट है ये आपको उनको बताना है।

 

कौन से circumstances में फॉल प्रोटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है ?

  • हाइट अगर 1.8 मीटर से ज्यादा हो और वहाँ पर अगर गिरने का खतरा हो तो वहाँ पर as a arrester करके fall प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

Walkway की मिनिमम वेट कितनी होनी चाहिए?

  • वॉकवे के लिए जो मिनिमम width है वो 18 इंच की होनी चाहिए।

 

स्कैफोल्डिंग प्लैटफॉर्म के ऊपर कौन से मटेरियल जो है वो आप प्लेस कर सकते हो यानी की उसके ऊपर रख सकते हो ?

  • स्कैफोल्डिंग प्लैटफॉर्म के ऊपर जो भी कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटीज में लगने वाले मटेरियल है वो हम रख सकते हैं। लेकिन ये डिपेंड होता हैं की scaffolding की load bearing कपैसिटी कितनी है मतलब जब हम ये assure कर लेंगे की load bearing कैपेसिटी उस scaffolding की उस मटिरीअल के लिए सेफ है, तभी हम वो मटेरियल उस scaffolding प्लैटफॉर्म के ऊपर रख सकते हैं।

 

लैडर को कौन से कलर से आपने पेंट करना चाहिए?

  • लैडर को कभी भी किसी भी कलर से पेंट नहीं करना चाहिए। वो अलाउ नहीं होता है।

 

moving scaffold है या फिर मोबाइल स्कैफोल्ड है उसके ऊपर अगर आपको काम करना है तो उसकी क्या रिक्वायरमेंट्स होती है?

  • मोबाइल scaffold जो है वो प्रॉपर्ली plumb होनी चाहिए, लेवल में होनी चाहिए और स्क्वेर मैं होनी चाहिए और उसका जो इस्तेमाल है जिस सरफेस के ऊपर आप कर रहे हो, वो surface जो है वो फर्म और लेवल में होना चाहिए ताकि हम उनकी स्टेबिलिटी जो है वो इन्शुर कर सके मोबाइल scaffolding को हम मैन्युअली पुशिंग या फिर पुलिंग कर सकते हैं, वो भी उसके बेस के जरिए। मोबाइल scafold को हम मैन्युअली push करके मूव कर सकते हैं,

 

  • लेकिन उस दौरान उसके फोल्डिंग के ऊपर कोई भी persons नहीं होना चाहिए। कोई भी इक्विपमेंट नहीं होना चाहिए या फिर कोई भी मटीरीअल उस scaffolding प्लैटफॉर्म के ऊपर नहीं होना चाहिए, जब आप उसको पुश कर रहे हो या फिर शिफ्ट कर रहे हो और फिर उसके बाद है की जब भी आप मोबाइल scaffold का इस्तेमाल करते हो तो उस वक्त जो caster wheel होते है उसको आपको हमेशा लॉक कंडीशन में रखना है

 

  • फिर उसके बाद है मोबाइल स्कैफोल्डिंग की जो हाइट है, वो as compaired to मोबाइल्स scaffold का जो base है उससे फ़ोर टाइम्स ज्यादा नहीं होनी चाहिए और फिर उसके बाद है की उस मोबाइल scaffold में कंप्लीट गार्ड रेल सिस्टम होनी चाहिए। 

Scaffolding Safety Interview Question Answer

scaffolding का जो इन्सपेक्शन है, वो हमने कब करना चाहिए?

  • स्कैफोल्डिंग जब कंप्लीट्ली इरेक्शन जब  हो जाए, उसके बाद ही उस को इंस्पेक्शन करना है और फिर उसमें टैग लगाना है और फिर उसके बाद हर एक work पीरियड के पहले उसको इंस्पेक्शन करना है या फिर जब भी उसको alter करते हैं, यानी की चेंज करते हैं, तब भी उसका इंस्पेक्शन करना है फिर उसके बाद है जब भी उस scaffolding के ऊपर heavy rain होती है या फिर heavy विंड आती है तो उस टाइम में भी उसका इंस्पेक्शन करना बहुत जरुरी है और फिर उसके बाद है की जो scaffolding है उसको हर वीक में examine करना बहुत ही जरुरी है!

Scaffolding Safety Interview Question Answer

लाइफलाइन क्या है ?

  • लाइफलाइन एक एसा कोम्पोनेनेट है की जिसमे flexible लाइन होती है ये कनेक्ट होती है दोनों एंड्स से यानि की इसको एंकरिंग किया जाता है एक end में जहां पर ये verticaly hang होती है और उसको connect किया जाता है दुसरे एंकरिंग पॉइंट में और फिर उस लाइन को horizontaly जो है वो stretch किया जाता है और वो इसीलिए किया जाता है ताकि जो other components है जैसे की पर्सनल fall arrester system की जो भी components है वो उसमे anchorage कर सके!

 

Download App.. Fitterkipurijankari 2.0

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!