What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

Hammer क्या है ?

Hammer एक हस्त औजार (hand tool ) है। इसका उपयोग कील (Nail) को ठोकने, निकालने के लिए, रिवेट को फोर्ज करने के लिए, टाइट-फिट पार्ट्स को निकालने व फिट करने के लिए, आदि कार्य में हथौड़ा (hammer) का प्रयोग किया जाता है!

  • हथौड़ा से फोर्जिंग (forging), बैण्डिंग (bending), चिपिंग (Chipping), रिवेटिंग (Rivetting) आदि क्रियाओं में भी किया जाता है!
  • इसको प्रयोग करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि हैण्डिल (handle) ठीक प्रकार से फिट है या नहीं ?
  • हैंडल लूज होने या डैमेज होने से दुर्घटना (accident) हो सकती है!
  • कार्य के अनुसार उचित भार का हथौड़ा चुनना चाहिए!

 

Hammer किस धातु का बना होता है? (hammer material):

  • कार्य की उपयोगिता के अनुसार, हथौड़ा (hammer) अलग-अलग पदार्थ (Material) से बनाए जाते हैं!
  • वह हथौड़ा, जो फिटिंग तथा मशीन शॉप में प्रयोग किया जाता है, उसे कास्ट स्टील (Cast Steel) या कार्बन स्टील (Carbon Steel) फोर्ज करके बनाया जाता है!
  • इसके बाद इसके face तथा pin को हार्ड व टैम्पर किया जाता है!
  • इसी प्रकार कार्य के अनुसार प्रयोग होने वाले हथौड़ा लकडी़, रबर, प्लास्टिक आदि से बनाया जाता है।

 

Hammer क्या है ? Types of hammer ?

हथोडे के मुख्य भाग (Hammer parts name):

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

(i) हैण्डिल (Handle)

  • हैमर को Handle द्वारा पकड़कर ही सभी क्रियाये की जाती हैं!
  • लकड़ी (wood) एक कुचालक पदार्थ है, इसी बात को ध्यान में रखकर अधिकांश हैमर के हैण्डिलों को लकड़ी का ही बनाया जाता है।

(ii) आई होल (Eye Hole)

  • हैमर के शीर्ष भाग में हैण्डिल लगाने के लिए एक अण्डाकार छिद्र (ellipse hole) दिया जाता है, जिसे आई होल या नेत्र छिद्र कहा जाता है! इस छिद्र में हैंडल को फिट करने के लिए कभी-कभी वैज (wedge) का प्रयोग किया जाता है, जिससे कि हथौड़ा हैण्डिल से बाहर न निकले!

(iii) फलक (Face)

  • यह हथौड़ा का एक एसा भाग है जिससे किसी रिवेट या धातु चादर आदि पर चोट मारी जाती है।

(iv) पीन (Pin)

  • Face के विपरीत दिशा में पीन होता है। ये विभिन्न प्रकार के होते हैं –

  • बॉल पीन (Ball pin)
  • क्रॉस पीन (Cross Pin)
  • स्ट्रेट पीन आदि (Straight pin)

(v) चीक (cheek)

  • यह हैमर के शीर्ष में उपस्थित एक सबसे मुलायम भाग (soft part) है, जो शीर्ष में दोनों तरफ होता है। यह पीन तथा फलक के बीच का भाग होता है।

ये भी पढ़े.. iti fitter tools name and photo

 

Types of hammer ( टाइप्स ऑफ़ हैमर ):

(1) बॉल पिन हैमर (BALL PIN HAMMER):

BALL PIN HAMMER का फेस चपटा होता है और pin इसका pin ball के समान गोल होती है । इस हैमर का अधिकतर प्रयोग चिपिंग और रिवॉटिंग करने के लिये किया जाता है !

भारतीय स्टैण्डर्ड (B.I.S) के अनुसार ये 0.11 किलोग्राम से 0.91 किलोग्राम तक पाये जाते हैं । प्रायः हल्के कार्यों के लिये 0.33 किलोग्राम ., मध्यम कार्यों के लिये 0.91 किलोग्राम .और भारी कार्यों के लिये 0.91 किलोग्राम हैमर का प्रयोग किया जाता हैं ।

(2) क्रॉस पिन हैमर (CROSS PIN HAMMER):

CROSS PIN HAMMER का face चपटा होता है, लेकिन pin उल्टे ‘वी’ के तरह होता है। pin की अक्ष हैण्डिल से 90 डिग्री पर होती है। इसके क्रॉस (cross) होने के कारण ही इसे क्रॉस पीन हैमर (cross pn hammer) कहा जाता है। यह मेटल को फैलाने या शीट के किनारे वाले भाग को मोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

(3) स्ट्रैट पिन हैमर (STRAIGHT PIN HAMMER):

इस hammer का face चपटा होता है! इसका अधिकतर इस्तेमाल मेटल को फैलाने के लिये किया जाता है भारतीय स्टैण्डर्ड के अनुसार ये 0.11 किलोग्राम से 0.91 किलोग्राम तक पाये जाते हैं ! काम के अनुसार इनका इस्तेमाल किया जाता है!

STRAIGHT PIN HAMMER

(4) स्लेज हैमर (SLEDGE HAMMER):

SLEDGE HAMMER बाकी प्रकार के हैमरों से भारी होते है । जिनका अधिकतर प्रयोग लौहारों द्वारा किया जाता है । इसका वजन 2 से 10 किलोग्राम तक होते हैं!

(5)सॉफ्ट हैमर (SOFT HAMMER):

इस प्रकार के हैमर प्रायः नर्म धातुओं से बनाये जाते हैं जैसे तांबा, पीतल, सीसा इत्यादि इस हैमर का प्रयोग वहाँ पर किया जाता है जहां पर मशीनिंग किये हुए फिनिश पार्ट्स को चोट लगा कर फिट करने की आवश्यकता होती है ।

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

(6) रॉ हाईड हैमर (RAW HIDE HAMMER):

RAW HIDE HAMMER की बॉडी प्रायः स्टील की बनी होती है और इसके दोनों सिरों पर कच्चे चमड़े के टुकडों को लगा दिया जाता है इनका ज्यादातर प्रयोग साफ्ट हैमर के रूप में किया जाता है ।

What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

(7) मल्लेट हैमर (MALLET HAMMER):

लकडी से बने हुए hammer को mallet कहते हैं ये हार्ड लकड़ी के बनाये जाते हैं !

इनका अधिकतर प्रयोग शीट मैटल के कार्यों के लिये किया जाता है ! जैसे शीट मेटल को बेंड करना या सीधा करना इत्यादि ! इनका प्रयोग कारपेंटर के कामो में भी किया जाता है ।

ये भी पढ़े .. TYPES OF VICE

Related Posts

2 thoughts on “What is Hammer in hindi Types of Hammer in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!