plate to pipe fabrication

 

प्लेट का पाइप बनाने के लिए सबसे पहले हमें पाइप का डायमेंशन पता होना चाहिए जैसे हमें यहां पर हमे बनाना है 500 OD का जिसका थिकनेस है 10 mm.

pipe OD, plate rolling process, plate to pipe fabrication,

ये भी पढ़े ..ID और OD क्या होता है? plate to pipe fabrication

तो आइए देखते हैं इसका कैलकुलेशन तो सबसे पहले हमें इस का डायग्राम बनाना है!

 

पाइप बनाने के लिए हमे PCD वाले को लेना है तो हमारा PCD है 490 mm.

 

अब 490 को 3.142 से गुना करेंगे तो हमारा answer आएगा 1539 mm.

 

तो 1539 यह रहेगा हमारा प्लेट का चौड़ाई और लंबाई अपने हिसाब से ले सकते हैं!

 

जैसे कि मैं यहां पर ले रहा हूं 2 मीटर सबसे पहले प्लेट में मार्किंग करेंगे 2 मीटर बाय 1539 और प्लेट बिल्कुल राइट एंगल में होना चाहिए!

 

ये भी पढ़े..प्लेट का राइट एंगल कैसे करे?

  उसके बाद अगला प्रोसेस है हमारा रोलिंग का इसे रोलिंग मशीन में डालकर रोलिंग कर देना है.  

ये भी पढ़े..प्लेट रोलिंग कैसे होता है?

  प्लेट रोलिंग होने के बाद इसे फिटिंग करना है Fitting करने के लिए आप एक सर्कल का लेआउट कर सकते हैं और उसी पर एल और चाभी की मदद से फिटिंग कर सकते हैं!   Watch Video 👇👇   https://youtu.be/rb_VcY8CZrc

ये भी पढ़े..Interview Question Answer

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!