types of vice

vice kya hai types of vice: वाईस क्या है वाइस के प्रकार

vice kya hai, types of vice: वाईस क्या है, वाइस के प्रकार

वाईस क्या है और इसके प्रकार : (Vice kya hai aur iske prakar) :

Workshop में किसी भी जॉब को मजबूती से पकड़कर कट्टिंग, फाइलिंग, स्क्रैपिंग, चिप्पिंग, मशीनिंग इत्यादि काम करने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है, उसे वाइस (vice) कहते हैं”!

  • यह जॉब को एक स्थिति में मजबूती के साथ पकड़कर रखते है।
  • इसमें जॉब को जकड़कर रखने के लिए कठोर जबड़े (hard jaw) लगे होते हैं।
  • यह जबड़े जॉब की सतह में घुसकर उसे जकड़ लेते हैं, जिससे जॉब पर निशान पड़ जाते हैं। और तैयार माल को पकड़ने के लिए सॉफ्ट जॉ (soft jaw ) का प्रयोग  करते हैं।
  • सॉफ्ट जॉ एल्युमीनियम की चादर (sheet) के बने होते हैं जो की हार्ड जॉ के ऊपरी परत होते है 
  • सॉफ्ट जॉ के उपयोग से जॉब की सतह पर निशान (mark) नहीं पड़ते हैं।

 

वाइस के प्रकार: (Types of vice)

1. बेंच वाइस (Bench Vice) :

2. पाइप वाईस (Pipe Vice):

3. लेग वाईस (Leg Vice):

4. हैण्ड वाईस (Hand vice):

5. पिन वाईस (Pin Vice):

6. टूल मेकर वाईस (Tool makers vice):

7. प्लान मशीन वाईस (Plane machine Vice):

8. स्विवेल बेस वाईस (Swivel base vice):

9. क्विकी रिलीज़ वाईस (Quick Releasing vice):

10.यूनिवर्सल मशीन वाईस (Universal Machine Vice):

 

 

1. बेंच वाइस (Bench Vice) : bench vice in hindi

बेंच वाइस को Parellel jaw वाइस भी कहते हैं इसको बेंच पर फिट किया जाता है! इसका साइज इसके जॉ की चौडाई से लिया जाता है ! भारतीय स्टैण्डर्ड (B.I.S) के अनुसार यह प्रायः 75 मिलीमीटर से 150 मिलीमीटर तक होती है !

 

width of jaw

 

75 मिलीमीटर वाली वाइस छोटे कार्यों के लिए 100 मिलीमीटर व 125 मिलीमीटर वाली मध्यम कार्यों के लिए और 150 मिलीमीटर वाली Vice बडे कामो के लिए प्रयोग किया जाती हैं!

 

बेंच वाइस का प्रयोग किसी भी जॉब को कस कर पकड़ने के लिए किया जाता है प्रायः फाइलिंग, चिपिंग, हेक्साइंग और अन्य हैंड आपरेशन करने की आवश्यकता होती है!

 

hacksawing job on vice

parts of bench vice in hindi

बेंच वाईस के भाग (Parts of bench vice):

parts of bench vice

 

 

बेंच वाइस को फिक्स करते समय इन बातो को रखे ध्यान : 

(i) जमीन से वाइस के ऊपरी फेस तक की ऊंचाई लगभग 1 मीटर होनी चाहिए!

(ii) बेंच वाइस में काम करने से पहले बेंच तथा vice दोनों की condition जाँच कर लेनी चाहिए!

(iii) वाइस को अच्छे से फिक्स करना चाहिए । यदि इसे मजबूती से फिक्स न किया जाए तो वह कंपन करेगी जिससे जॉब की सरफेस फिनिशिंग और क्वालिटी प्रभावित हो सकती है !

vice hindi वइस क परकर

ये भी पढ़े … TYPES OF HAMMER

pipe vice in hindi

2. पाइप वाईस (Pipe Vice):

Pipe Vice की बनावट में एक body, Moveable jaw, fixed jaw, Screw Spindle और handle होते हैं! इस vice के jaw प्राय: V shape में बने होते हैं!

इसका Moovable jaw लम्बरूप खुलता है! इस प्रकार की Vice में गोल आकार के job आसानी से hold किया जा सकता है क्योंकि गोल आकार के job को इसमें होल्ड करने से चार स्थानों से hold होने के कारण वह घूमने नहीं पाता है !

 

वाइस के प्रकार (Types of Vice):

leg vice in hindi

3. लेग वाईस (Leg Vice):

Leg Vice की एक टांग लंबी होती है! इसको wood के मजबूत लट्ठ या bench पर fit किया जाता है! इसकी लंबी टांग को जमीन में गाड़ दिया जाता है!  इस vice के jaw समानान्तर न खुलकर गोलाई में खुलते हैं!

इसका अधिकतर प्रयोग लोहारगिरी शॉप में किया जाता है जिससे इस पर गर्म जॉब को बांधकर forging, bending इत्यादि कार्य क्रियायें की जा सकें!

 

इस vice की body Rot iron या Mild स्टील से बनाई जाती है! इसका Size इसके jaw की चौड़ाई से लिया जाता है!  प्रायः इस वाइस में Jaw plate vice अलग-अलग Screw से न जोड़कर साथ में कास्ट किये रहती हैं परंतु कुछ कंपनियां अलग-अलग स्क्रू के द्वारा जोड़ने वाली जॉ प्लेटें भी लगाती हैं!

leg vce for blacksmith

Hand vice in hindi

4. हैण्ड वाईस (Hand vice):

Hand vice ke नाम से सिद्ध है यह वाइस हाथ में पकड़ कर प्रयोग में लाई जाती है!  इसके जॉ समानान्तर न खुलकर गोलाई में खुलते हैं! इसके jaw को ओपन या क्लोज करने के लिए एक विंग नट प्रयोग में लाया जाता है !

इसके दोनों जॉ के बीच में एक चिपटे स्प्रिंग की पत्ती लगी रहती है जो कि इसके जॉ को अपने साथ खुलने में सहायता करती है वर्कशाप में इसका प्रयोग छोटे-छोटे कार्यों को पकड़ने के लिये किया जाता है ।

यह प्रायः माइल्ड से बनाई जाती है! इसका size इसके jaw की चौड़ाई से लिया जाता है!

वाइस के प्रकार (Types of Vice):

 

ये भी पढ़े … ITI FITTER TOOLS WITH IMAGE

Pin Vice in hindi 

5. पिन वाईस (Pin Vice):

Pin Vice छोटे आकार की होती है जिसकी बनावट में एक ओर handle होता है और दूसरी ओर चॅक इसके चक को घुमाकर इसमें छोटे-छोटे job और pin इत्यादि को आसानी से पकड़ा जा सकता है! इसका अधिकतर प्रयोग घड़ी साज और इन्स्टूमेंट मैकेनिक के द्वारा किया जाता है!  यह प्रायः स्टील से बनाई जाती है  इस वाइस में अधिक-से-अधिक जितने साइज का जॉब hold किया जा सकता है तथा उसके अनुसार इसका साइज लिया जाता है!

 

Types of Vice in hindi

Tool makers vice in hindi 

6. टूल मेकर वाईस (Tool makers vice):

Tool makers vice बहुत ही छोटे Size की parallel jaw वाली vice होती है! यह Vice प्रायः Tool Makers के द्वारा प्रयोग में लाई जाती है जिससे वे इसमें छोटे-छोटे job पकड़ कर आपरेशन करते है! यह प्रायः Steel से बनाई जाती है! इसका Size इसके jaw की चौडाई से लिया जाता है ।

 

Plane machine Vice in hindi 

7. प्लान मशीन वाईस (Plane machine Vice):

Plane machine Vice की vice के jaw भी parallel खुलते हैं! इस vice का base अच्छी तरह से Machining किया रहता है!

जिससे इसको Machine के table पर ‘Tee’ bolt की सहायता से आसानी से fit किया जा सकता है! ‘Tee bolt Machine के table पर बने ‘tee’ slot में बैठ जाता है और bolt को मशीन Vice के base पर सुराख या खांचे में बैठा कर नट के द्वारा कस दिया जाता है ।

इस प्रकार की vice का अधिकतर प्रयोग machining operation जैसे driling, milling, shping, इत्यादि करते समय job को पकड़ने के लिये किया जाता है । इसका साइज इसके जॉ की चौड़ाई से लिया जाता है ।

Swivel base vice in hindi

8. स्विवेल बेस वाईस (Swivel base vice):

Swivel base vice के jaw समानान्तर खुलते हैं । इस vice में base plate और fixed jaw अलग-अलग होते हैं! base palte के center में एक pin फिट रहती है जिसके साथ fixed jaw के धरातल में बने सुराख को मिलाकर fit कर देते हैं! इस फिक्स्ड जाँ को बेस प्लेट पर 360 degere के कोण में घुमाया जा सकता है ।

Fixed jaw के base के साथ एक lever fit रहता है जिसकी सहायता से vice को किसी भी angle में सेट कर सकते हैं! इस प्रकार vice प्रायः fitter shop या machine में प्रयोग में लाई जाती है । इसका Size इसके Jaw की Width से लिया जाता है ।

 

वाइस के प्रकार (Types of Vice):

Quick Releasing vice in hindi 

9. क्विकी रिलीज़ वाईस (Quick Releasing vice):

इस प्रकार की vice के jaw समानान्तर खुलते हैं ! इस vice में एक half nut लगा रहता है जिसको Spindle के साथ Spring lever लीवर की सहायता से संलग्न और अलग किया जा सकता है!

लीवर दबाने से half nut अलग हो जायेगा और Spidle को अंदर दबाया जा सकता है और बाहर भी आसानी से खींचा जा सकता है

और जहां पर vice को सैट करना हो lever की सहायता से सैट कर दिया जाता है! इस प्रकार की वाइस अधिकतर बहु-उत्पादन के लिए प्रयोग में लाई जाती है!

 

Universal Machine Vice in hindi 

10.यूनिवर्सल मशीन वाईस (Universal Machine Vice):

Universal Machine Vice की बनावट इस तरह से की जाती है कि इसको स्विवल base की तरह base के समतल चारों ओर घुमाया जा सकता है

तथा लंब रूप में भी इसको कोण में सैट किया जा सकता है । इस प्रकार की vice का अधिकतर प्रयोग tool एंड डाई मेकरों के द्वारा किया जाता है

जिससे job को बिना खोले उसकी दिशा बदल कर job पर Machining operation किये जा सकते हैं ।

 

वाइस के प्रकार (Types of Vice):

 

Vice के उपयोग करने से पहले सावधानियां. (Precautions Taken before Using Vice):

 

(i) कार्य करने से पहले Vice को brush से अच्छी तरह से Clean कर लेना चाहिये ओर काम ख़तम होने के बाद भी इसको अच्छी तरह से Clean करना आवश्यक है!

(ii) Vice के Slide करने वाले भाग पर Oil लगाते रहना चाहिये!

(iii) Vice के Spindle व box nut पर oil या grease लगाते रहना चाहिये!

(iv) Job को Vice में holding करते समय handle पर हथौडे की चोट नहीं लगानी चाहिये!

(v) Vice में job को जरुरत से ज्यादा tight नहीं करना चाहिये और न ही loose रखना चाहिये!

(vi) job को vice में tight करते समय नर्म धातु के वाइस क्लेम्पों का प्रयोग करना चाहिये ।

(vii) job को vice में tight करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि  job jaw से इतना ही बाहर होना चाहिए कि कार्य करते समय tool वाईस से न टकराने पाये!  यदि job अधिक बाहर रखकर टाइट करेंगे तो काम करते समय दिक्कत होगा!

 

ये भी पढ़े …  fiiter interview Q&A

 

Book for you..

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!